जबलपुर के पास सिहोरा में आज अलसुबह चार बजे एक कार और बस की टक्कर में कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सिहोरा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज देने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 24 Feb 2025 09:00:38 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Feb 2025 12:49:58 PM (IST)
HighLights
- डिवाइडर तोड़कर रांग साइड में पहुंच गया तूफान वाहन।
- इसके बाद सामने से आ रही बस से हो गई उसकी टक्कर।
- तूफान वाहन का ऊपरी हिस्सा निकलकर अलग हो गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर(Jabalpur Road Accident)। जबलपुर के पास सिहोरा में आज अलसुबह चार बजे एक कार और बस की टक्कर में कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। वहीं बायपास पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
कार और बस की टक्कर से घायल हुए यात्रियों को सिहोरा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज देने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर के बाद ड्राइवर बस को लेकर भाग निकला था।
जानकारी के मुताबिक तूफान वाहन (केए 49 एम 5054) प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिहोरा के खितौला थाना इलाके में सुबह 4 बजे तूफान वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गया और बस (एमएच 40 सीएम 4579) से उसकी टक्कर हो गई।
टक्कर में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। बस जबलपुर की तरफ से कटनी जा रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर बस को भगाकर ले गया। पुलिस ने बस को बरामद कर लिया है, वह संजय बस कंपनी, महाराष्ट्र की बताई जा रही है।
सभी मृतक कर्नाटक के गोकक के
हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के रहने वाले बताए गए है, वाहन भी कर्नाटक का ही है। मृतकों के नाम विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू हैं। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल हुए लोगों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ हैं, इन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इधर… बाइपास में खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई कार, दो की मौत
जबलपुर-नागपुर बाइपास पर एक कार अंधमूक चौराहा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को लगभग दो बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति अधिक थी। वह अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे के भाग में जा घुसी।
दुर्घटना में कार का सामने का भाग क्षतिग्रस्त हुआ। कार चालक अश्विनी चौधरी और उसके बाजू की सीट में बैठे सौरभ सराठे एवं पीछे बैठी वर्षा लोधी घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां, परीक्षण में अश्विनी और सौरभ को मृत घोषित कर दिया। दोनों रायसेन जिले के निवासी है। अस्पताल में भर्ती महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-jabalpur-road-accident-6-killed-2-injured-in-car-bus-collision-in-sihora-8380648
#Jabalpur #Accident #जबलपर #म #द #दरघटनओ #म #लग #क #मत #एक #हदस #सहर #म #त #दसर #बयपस #पर #हआ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-jabalpur-road-accident-6-killed-2-injured-in-car-bus-collision-in-sihora-8380648