0

5.5 फीट के घायल कोबरा की मौत: खुदाई के दौरान मिट्टी और पत्थरों के बीच फंस गया; सर्प मित्र ने किया था रेस्क्यू – Indore News

खुदाई के दौरान कोबरा मिट्टी और पत्थरों के बीच फंस गया था।

सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में जेसीबी से खुदाई के दौरान घायल हुए 5.5 फीट लंबे कोबरा सांप की इलाज के दौरान मौत हो गई। सर्प मित्र महेंद्र श्रीवास्तव ने उसका रेस्क्यू कर उपचार किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उ

.

कुछ दिन पहले खुदाई के दौरान कोबरा मिट्टी और पत्थरों के बीच फंस गया था। सूचना मिलने पर महेंद्र श्रीवास्तव ने उसे बचाया। उसकी पूंछ के पास गंभीर चोट थी, जिसे देखते हुए महेंद्र उसे इलाज के लिए घर ले आए। डॉक्टर की सलाह पर क्रीम और इंजेक्शन दिए गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

खुदाई के दौरान घायल हुए 5.5 फीट लंबे कोबरा सांप की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अंदरूनी चोट बनी मौत की वजह

महेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, कोबरा की पूंछ पर गहरी चोट थी, हालांकि वह पूरी तरह पैरालिसिस का शिकार नहीं हुआ था। इलाज के दौरान उसके फन के पास भी अंदरूनी चोट के निशान थे। संभवतः इन्हीं चोटों के कारण उसकी मौत हुई।

कोबरा की स्थिति ठीक लग रही थी, लेकिन अंदरूनी चोटों की वजह से वह बच नहीं सका। संभावना है कि मिट्टी और पत्थरों में दबने के कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ, जिससे उसकी जान चली गई।

ये खबर भी पढ़े…

इंदौर में 5.5 फीट लंबे कोबरा को लगाया इंजेक्शन:पहली बार देखें VIDEO, खुदाई में जेसीबी के पंजे से घायल हुआ तो क्रीम भी लगाई

#फट #क #घयल #कबर #क #मत #खदई #क #दरन #मटट #और #पतथर #क #बच #फस #गय #सरप #मतर #न #कय #थ #रसकय #Indore #News
#फट #क #घयल #कबर #क #मत #खदई #क #दरन #मटट #और #पतथर #क #बच #फस #गय #सरप #मतर #न #कय #थ #रसकय #Indore #News

Source link