प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए गेहूं खरीदी की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी एक मार्च से शुरू होगी। इस बार किसानों को गिरदावरी की आवश्यकता नहीं होगी।
.
सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने बताया कि किसान 31 मार्च तक अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन तीन तरीकों से किया जा सकता है- सेवा सहकारी विपणन समिति के माध्यम से निशुल्क, किसान एप्प से निशुल्क या एमपी ऑनलाइन सीएससी के माध्यम से 50 रुपए प्रति पंजीयन शुल्क देकर।
फसल का भुगतान किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में किया जाएगा। इसलिए किसानों को अपना आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। रबी उपार्जन नीति 2025-26 के तहत किसानों को स्लॉट बुकिंग करनी होगी।
बुकिंग के 7 दिन के भीतर फसल बेचकर ऑनलाइन पक्का बिल बनवाना अनिवार्य है। केवल स्लॉट बुक करने वाले किसानों से ही फसल खरीदी जाएगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे केवल अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) का गेहूं ही उपार्जन केंद्र पर लाएं। फसल को कचरा और मिट्टी से साफ करके ही केंद्र पर पहुंचाएं।
#सहर #म #गह #खरद #म #कसन #क #बड #रहत #एक #मरच #स #बन #गरदवर #पजयन #मरच #तक #कर #सकत #ह #रजसटरशन #Sehore #News
#सहर #म #गह #खरद #म #कसन #क #बड #रहत #एक #मरच #स #बन #गरदवर #पजयन #मरच #तक #कर #सकत #ह #रजसटरशन #Sehore #News
Source link