शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भैरव टेकरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एस. विभूति ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण की शुरुआत की।
.
अंग्रेजी विभाग की प्रमुख प्रो. मीनू गिडवानी, डॉ. दौलतराम राठौर और डॉ. गजराज सिंह राठौर ने छात्रों को प्रकृति और साहित्य के बीच संबंध की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहित्य में प्रकृति के विभिन्न पहलुओं का समावेश कैसे होता है।
विद्यार्थियों को प्रसिद्ध कवियों और लेखकों की रचनाओं से परिचित कराया गया। इनमें रॉबर्ट फ्रॉस्ट, टी.एस. इलियट, डब्ल्यू.बी. यीट्स और टॉमस हार्डी की रचनाएं शामिल थीं। भ्रमण के दौरान प्रीति सिंह राजपूत, जयश्री तिवारी, अजिता मिश्रा, दिशा तिवारी और अनिल सौराष्ट्रीय जैसे छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में सहयोग प्रदान किया।
#द #कलज #क #छतर #न #कय #शकषणक #भरमण #भरव #टकर #म #परकत #और #सहतय #क #बर #म #बतय #shajapur #News
#द #कलज #क #छतर #न #कय #शकषणक #भरमण #भरव #टकर #म #परकत #और #सहतय #क #बर #म #बतय #shajapur #News
Source link