0

इंदौर में हाईवे क्षेत्र के अग्रवाल समाज का अभियान: बायपास की 26 कॉलोनियों के 526 परिवारों को जोड़ेंगे, साथ मनाएंगे सभी पर्व- त्योहार – Indore News

इंदौर के अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। संगठन अब रिंग रोड से बायपास तक के समाजबंधुओं को जोड़ने का अभियान शुरू करेगा।

.

पालदा स्थित वरुण विक्ट्री परिसर में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख संस्थापक संयोजक अरविंद बागड़ी ने की। संगठन पहले से ही क्षेत्र की 26 कालोनियों के 526 परिवारों को जोड़ चुका है।

समाज के सभी सदस्य होली, दीपावली, महाराजा अग्रसेन जयंती, गणगौर और करवाचौथ जैसे त्योहार एक साथ मनाएंगे। इसके अलावा शहर से बाहर स्नेहभोज के साथ आउटिंग का भी आयोजन किया जाएगा।

सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा। श्री बागड़ी ने हाईवे क्षेत्र में रहने वाले समाजबंधुओं से बिना संकोच संगठन से जुड़ने का आग्रह किया है। सभी मांगलिक कार्यक्रमों में क्षेत्र के अन्य बंधुओं को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इससे संगठन की शक्ति बढ़ेगी और आपसी रिश्ते भी मजबूत होंगे।

#इदर #म #हईव #कषतर #क #अगरवल #समज #क #अभयन #बयपस #क #कलनय #क #परवर #क #जडग #सथ #मनएग #सभ #परव #तयहर #Indore #News
#इदर #म #हईव #कषतर #क #अगरवल #समज #क #अभयन #बयपस #क #कलनय #क #परवर #क #जडग #सथ #मनएग #सभ #परव #तयहर #Indore #News

Source link