मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरुकुल स्कूल के पास स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही दो छात्राएं बिजली के खंभे की चपेट में आ गईं। खंभा एक शक्कर से लदे ट्रक की टक्कर से गिरा था। हादसे में कक्षा चार की छात्राएं पल्लवी मिश्रा और रीता सेन घायल हु
.
घटना 24 फरवरी को शाम 4 बजे की है। छात्राएं स्कूल से निकलकर जैसे ही विद्यालय के समीप पहुंची, तभी एक ट्रक चालक वहां ट्रक को पीछे कर रहा था। बैक करते समय ट्रक ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से खंभा टूटकर जमीन पर गिर गया।
इस दौरान दोनों छात्राएं खंभे की चपेट में आ गईं। घायल छात्राओं को पहले मऊगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया। चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया गया कि दोनों छात्राओं के परिजन ने अभी तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
घायल छात्राओं का इलाज रीवा में चल रहा है।
#टरक #स #टकरकर #गर #बजल #क #खभ #मऊगज #म #सकल #स #घर #ज #रह #द #छतरए #घयल #रव #रफर #Mauganj #News
#टरक #स #टकरकर #गर #बजल #क #खभ #मऊगज #म #सकल #स #घर #ज #रह #द #छतरए #घयल #रव #रफर #Mauganj #News
Source link