0

शिवपुरी में कच्चे मकान में लगी आग: 8 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल भूसा जला; एक लाख का हुआ नुकसान – Shivpuri News

आग से गेहूं-भूसा समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।

शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार गांव में सोमवार रात कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

.

घटना में सुरेश रजक के घर में रखा 8 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल भूसा पूरी तरह जल गया। इसके अलावा दो कूलर और अन्य घरेलू सामान भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया।

एक लाख रुपए का हुआ नुकसान प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस आगजनी से परिवार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#शवपर #म #कचच #मकन #म #लग #आग #कवटल #गह #और #कवटल #भस #जल #एक #लख #क #हआ #नकसन #Shivpuri #News
#शवपर #म #कचच #मकन #म #लग #आग #कवटल #गह #और #कवटल #भस #जल #एक #लख #क #हआ #नकसन #Shivpuri #News

Source link