0

बुरहानपुर में महाशिवरात्रि पर लगा आध्यात्मिक मेला: 30 फीट ऊंचे शिवलिंग की हुई पूजा; एलईडी स्क्रीन पर दिखाया थ्री-डी शो – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज ने कोटिलिंगेश्वर महादेव आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया। सोमवार रात पूर्व प्रांतपाल डॉ. आई.एल. मूंदड़ा, वरिष्ठ उद्योगपति जगदीश लाड और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने मेले का उद्घाटन किया।

.

मेले का मुख्य आकर्षण 30 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन रहा। इसके साथ ही थ्री-डी शो और सहस्र देव दर्शन का विशेष आयोजन किया गया। एलईडी स्क्रीन पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की।

स्वागत नृत्य की हुई प्रस्तुति मंगला दीदी ने अतिथियों का स्वागत कर ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया। कुमारी आराध्या मालवीय ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने लोगों से ब्रह्माकुमारी के इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में माधवबिहारी अग्रवाल, रामअवतार पोद्दार, दिलीप श्राफ समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ये मेला 28 फरवरी तक चलेगा। आयोजकों ने सभी नागरिकों को मेले में आने का निमंत्रण दिया है।

महाशिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारीज ने कोटिलिंगेश्वर महादेव आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया।

मेले का मुख्य आकर्षण 30 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन रहा।

मेले का मुख्य आकर्षण 30 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन रहा।

#बरहनपर #म #महशवरतर #पर #लग #आधयतमक #मल #फट #ऊच #शवलग #क #हई #पज #एलईड #सकरन #पर #दखय #थरड #श #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #महशवरतर #पर #लग #आधयतमक #मल #फट #ऊच #शवलग #क #हई #पज #एलईड #सकरन #पर #दखय #थरड #श #Burhanpur #News

Source link