इंदौर के तिलक नगर में कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी 27 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। वह ऑफिस में साथ काम करने वाले दोस्त की बाइक भी अपने साथ ले गया। बाद में उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इस मामले में इंजीनियर ने थाने आकर कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर
.
तिलक नगर पुलिस ने पंकज कनोजिया, निवासी स्कीम नंबर 140 की शिकायत पर भगवान पुत्र गोविंद नारायण गुर्जर, निवासी ग्राम खंदेवत, जिला टोंक राजस्थान पर चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। पंकज वेल्जी रत्ना सोरठिया इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के रूप में पदस्थ हैं। इसका ऑफिस बृजेश्वरी एक्सटेंशन में है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश सरोठिया ने कंस्ट्रक्शन साइट्स पर लेबर का पेमेंट बांटने के लिए पंकज को 27 लाख रुपए दिए थे। जो ऑफिस के कबर्ड में रखे थे।
पंकज सेलून जाने का बोलकर ऑफिस से निकल था। वापस आने पर उसे बैग नहीं मिला। वहां मौजूद महिला कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया कि उक्त बैग आफिस का अन्य कर्मचारी गोविंद गुर्जर लेकर गया है। उसने कुछ देर के लिए आफिस बॉय सुनील पनवार की बाइक भी मांगी थी। काफी देर तक वह वापस नहीं आया। उसके मोबाइल नंबर पर पंकज ने कॉल किया तो वह स्विच ऑफ मिला। बाद में कंपनी के अन्य लोगों को जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया। तिलकनगर थाने से आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम भी रवाना हुई है।
#कसटरकशन #कपन #क #लख #लकर #भग #करमचर #इजनयर #क #सलर #बटन #क #लए #दए #थ #रपए #दसत #क #बइक #भ #ल #गय #Indore #News
#कसटरकशन #कपन #क #लख #लकर #भग #करमचर #इजनयर #क #सलर #बटन #क #लए #दए #थ #रपए #दसत #क #बइक #भ #ल #गय #Indore #News
Source link