0

केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा: BJP की मदद से 18 करोड़ का लोन माफ करवाने का लगा था आरोप; एक्ट्रेस बोलीं- शर्म करिए

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें केरल कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि बीजेपी की मदद से उन्होंने अपना 18 करोड़ का लोन माफ करवाया है। एक्ट्रेस ने इन खबरों को फेक बताया और पार्टी से कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए।

दरअसल, केरल कांग्रेस ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और बदले में 18 करोड़ रुपए का लोन माफ करवा लिया। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर आ गए हैं।’

अब केरल कांग्रेस की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए प्रीति ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा- ‘नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए। मेरे लिए किसी ने कुछ भी माफ नहीं किया है और न ही कोई लोन माफ किया गया है।

मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है और बेबुनियाद गपशप और क्लिकबैट में लिप्त है। रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था, जो पूरी तरह से चुका दिया गया था। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो।’

दरअसल, प्रीति जिंटा को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से उनके 18 करोड़ रुपए माफ कर दिए गए थे।

बता दें, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक को कुछ समय पहले ही अनियमितताओं के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिससे ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कत हुई। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनका कर्ज भी माफ कर दिया था, जिसमें प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल बताया जा रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#करल #कगरस #पर #भडक #परत #जट #BJP #क #मदद #स #करड #क #लन #मफ #करवन #क #लग #थ #आरप #एकटरस #बल #शरम #करए
2025-02-25 09:04:16
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpreity-xinta-react-on-kerala-congress-post-says-shame-on-you-loan-claim-case-134538499.html