कोलारस में गेहूं की फसल को लेकर किसानों में आक्रोश देखा गया। मंगलवार को भडौता, साखनौर और गौरा कस्बा के किसानों ने विद्युत मंडल का घेराव किया। प्रदर्शन में 20 से अधिक किसान शामिल हुए।
.
किसानों की मुख्य मांग 10 घंटे बिजली आपूर्ति की है। वर्तमान में उन्हें केवल 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल रही है। गेहूं की फसल के लिए सिंचाई का यह महत्वपूर्ण समय है। अपर्याप्त बिजली आपूर्ति से सिंचाई बाधित हो रही है। इससे फसलें सूखने का खतरा पैदा हो गया है।
बिजली आपूर्ति नहीं बढ़ाई तो जिम्मेदारी विभाग की होगी किसानों ने विद्युत विभाग को चेताया है। उनका कहना है कि यदि बिजली आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Ffarmers-protest-at-the-electricity-board-134538937.html
#कसन #क #वदयत #मडल #पर #परदरशन #कलरस #म #घट #बजल #स #गह #क #फसल #खतर #म #घट #सपलई #क #मग #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/farmers-protest-at-the-electricity-board-134538937.html