0

नेशनल लोक अदालत के लिए जागरूकता रैली: श्योपुर में प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी, 8 मार्च लगेगा कोर्ट – Sheopur News

श्योपुर में नेशनल लोक अदालत की जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

.

रैली न्यायालय परिसर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। यह गुलम्बर और नगर पालिका होते हुए यातायात थाने में समाप्त हुई। इस रैली में यातायात विभाग, पुलिस अधिकारी, पैरालीगल वालेंटियर्स (अधिकार मित्र), लीगल एड डिफेंस काउंसेल्स (न्याय रक्षक) और ग्रामीण स्वालंबन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को लगेगी। इसका उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाना और लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है।

#नशनल #लक #अदलत #क #लए #जगरकत #रल #शयपर #म #परधन #जल #नययधश #न #दखई #हर #झड #मरच #लगग #करट #Sheopur #News
#नशनल #लक #अदलत #क #लए #जगरकत #रल #शयपर #म #परधन #जल #नययधश #न #दखई #हर #झड #मरच #लगग #करट #Sheopur #News

Source link