0

सना बोली- पाकिस्तान को धोनी भी नहीं जीता पाते: विमेंस क्रिकेटर ने कहा- सिलेक्शन में गड़बड़ी हुई; बांग्लादेश से 27 फरवरी को मैच

सना बोली- पाकिस्तान को धोनी भी नहीं जीता पाते: विमेंस क्रिकेटर ने कहा- सिलेक्शन में गड़बड़ी हुई; बांग्लादेश से 27 फरवरी को मैच

स्पोर्ट्स डेस्क42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी विमेंस क्रिकेटर सना मीर ने कहा है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भी इस टीम के कप्तान होते तब भी इस टीम का जीतना मुमकिन नहीं होता। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

PTV स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में सना ने कहा, पाकिस्तान की किस्मत तो तभी तय हो गई थी जब उन्होंने अपनी टीम की घोषणा की थी। टीम में प्रमुख स्पिनर के नाम पर केवल अबरार हैं और उन्होंने पिछले 5 महीनों में केवल 2 विकेट ही लिए हैं।

पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

भारत ने 6 विकेट हराया भारत ने पाकिस्तान को 23 फरवरी को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं टूर्नामेंट के पहले मैच में कीवी टीम ने 60 रन से हराया था। जिस वजह से पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

23 फरवरी के मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम।

23 फरवरी के मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम।

पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में अपना आखरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। जिसके बाद इस टूर्नामेंट में ऑफिशियल तौर पर उनका सफर खत्म हो जाएगा। हालांकि इसमें हार-जीत से अब टीम की पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

——————– क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी में AUS Vs SA

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, बारिश के कारण टॉस डिले हुआ है। अब ओवर्स में कटौती की जाएगी। पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#सन #बल #पकसतन #क #धन #भ #नह #जत #पत #वमस #करकटर #न #कह #सलकशन #म #गड़बड़ #हई #बगलदश #स #फरवर #क #मच