0

फोन की जिद में 16 साल के लड़के ने किया सुसाइड, मां ने मंगलसूत्र गिरवी रख दिलाने को कहा था

इंदौर के आदर्श इंदिरा नगर में आठवीं के छात्र प्रिंस ने मोबाइल की जिद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने सैलरी मिलने पर नया फोन दिलाने की बात कही थी, जबकि मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था। गुस्से में प्रिंस ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 25 Feb 2025 04:55:11 PM (IST)

Updated Date: Tue, 25 Feb 2025 04:55:11 PM (IST)

आठवीं के छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. मोबाइल की जिद में किशोर ने कर ली आत्महत्या।
  2. रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया था लड़के का फोन।
  3. मां ने कहा था, मंगलसूत्र गिरवी रख फोन दिलाउंगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: मोबाइल की जिद में आठवीं के छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। लड़के को फोन पर गेम खेलने की लत थी। माता-पिता से मोबाइल की जिद कर रहा था। पिता ने कहा था कि सैलरी मिलने पर इसी महीने में नया मोबाइल दिलवा दूंगा। मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर मोबाइल दिलाने की बात कही थी।

एसीपी हेमंत चौहान के मुताबिक घटना आदर्श इंदिरा नगर की है। 16 वर्षीय प्रिंस को स्वजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए थे। सोमवार को डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया है।

रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया था मोबाइल

प्रिंस के पिता संजय कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि परिवार मूलत गांव नारायणपूर:दरभंगा(बिहार) का है। वह मिठाई की दुकान पर नौकरी करता है। बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। 25 जनवरी को लौटते वक्त पटना रेलवे स्टेशन पर प्रिंस का फोन चोरी हो गया। इसके बाद प्रिंस नए फोन की जिद करने लगा।

मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर फोन दिलाने को बोला

पिता संजय ने सैलरी मिलने पर नया मोबाइल खरीद कर देने की बात कही थी। बेटा मां सुधा से फोन खरीदने की जिद करने लगा और नहीं खरीदने पर सुसाइड कर लेने की बात कही। मां ने समझाया और कहा कि मंगलसूत्र गिरवी रखकर नया फोन दिलवा दूंगी। इस पर भी बेटा नहीं माना और जिद पर अड़ा रहा।

गुस्से में खाया जहर

मां और पिता द्वारा फोन खरीद देने की बात कहने पर भी बेटा नहीं माना और जिद पर अड़ा रहा। वह गुस्से में बाहर गया और किराना दुकान से जहर खरीद कर खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-insistence-of-phone-16-year-old-boy-did-suicide-in-indore-mother-asked-to-buy-mangalasutra-mortgaged-by-mother-8380827
#फन #क #जद #म #सल #क #लडक #न #कय #ससइड #म #न #मगलसतर #गरव #रख #दलन #क #कह #थ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-insistence-of-phone-16-year-old-boy-did-suicide-in-indore-mother-asked-to-buy-mangalasutra-mortgaged-by-mother-8380827