0

दतिया में बुधवार को 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 9 ग्रामीण फीडरों पर सप्लाई बंद – datia News

मध्यक्षेत्र बिजली वितरण कंपनी बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान नौ फीडरों पर बिजली सप्लाई चार घंटे के लिए बंद रहेगी। कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी।

.

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के चलते 11 केवी परासरी आबादी फीडर, पिपरौआ कला आबादी फीडर, बड़ौनी आबादी फीडर, औरीना आबादी फीडर, लमकना आबादी फीडर, नयाखेड़ा फीडर, सिलोरी पंप दो नंबर फीडर, हिड़ोरा पंप फीडर और बिलहारी पंप फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

कंपनी ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए कंपनी ने पहले ही सूचना दे दी है।

#दतय #म #बधवर #क #घट #बजल #कटत #रहग #सबह #स #दपहर #बज #तक #गरमण #फडर #पर #सपलई #बद #datia #News
#दतय #म #बधवर #क #घट #बजल #कटत #रहग #सबह #स #दपहर #बज #तक #गरमण #फडर #पर #सपलई #बद #datia #News

Source link