0

इंदौर में ‘यमराज’ बोले- न पड़ें शॉर्टकट के चक्कर में: रॉन्ग साइड आने वाले वाहन चालकों को लौटाया, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालोंं से कराया श्रमदान – Indore News

इंदौर में यमराज के गेटअप में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।

शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद ट्रैफिक के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं।

.

मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त हिंदू सिंह मुवेल, निरीक्षक अमिता सिंह की उपस्थिति में पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के बाद शाम को शेखर सेंट्रल, गीताभवन की तरफ से रांग साइड पलासिया चौराहा पर आने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

यमराज ने रांग साइड आ रहे युवक को लौटाया।

नियमों का पालन करने श्रमदान कराया गया यमराज (कलाकार) ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमों का महत्व बताते हुए श्रमदान करवाया। उन्हें कहा कि ‘न पड़ें शॉर्टकट के चक्कर में, वर्ना प्राण पड़ सकते हैं संकट मेंं।’ कई वाहन चालक यमराज को देख कर दूर से ही पलट गए। इस जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप पलासिया से गीताभवन की ओर का यातायात सुचारू रूप से चल सका। मुहिम के दौरान सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एजुकेशन विंग की टीम सहित स्टाफ भी उपस्थिति रहा।

नटराज थिएटर ग्रुप एंड फिल्म प्रोडक्शन की टीम से निष्ठा मौर्य, आयुष शर्मा (यमराज) मौजूद रहे। पुलिस अफसरों का कहना है कि आगे भी शहर के चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किए जाएंगे।

#इदर #म #यमरज #बल #न #पड़ #शरटकट #क #चककर #म #रनग #सइड #आन #वल #वहन #चलक #क #लटय #टरफक #रलस #तड़न #वल #स #करय #शरमदन #Indore #News
#इदर #म #यमरज #बल #न #पड़ #शरटकट #क #चककर #म #रनग #सइड #आन #वल #वहन #चलक #क #लटय #टरफक #रलस #तड़न #वल #स #करय #शरमदन #Indore #News

Source link