0

बोर्ड की मंजूरी के बाद दो अलग-अलग सूची जारी हुईं: मप्र के 70 इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी, भोपाल को 5 नए इंस्पेक्टर मिले – Bhopal News

पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर स्तर के 70 पुलिस अफसरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। पुलिस स्थापना बोर्ड की मंजूरी के बाद दो अलग-अलग सूची जारी की गई हैं। इनमें जिला भोपाल नगरीय को 5 नए इंस्पेक्टर मिले हैं, जबकि एक को भोपाल जिला नगरीय से स्थानांतरित किय

.

जिनके तबादले किए गए हैं उनमें सीआईडी से अनिल कुमार यादव भोपाल पुलिस कमिश्नरेट आए हैं। मान सिंह चौधरी रायसेन से भोपाल कमिश्नरेट आए हैं। पुलिस मुख्यालय पीएचक्यू से जसवंत सिंह मीणा को भोपाल लाया गया है। ऐसे ही उज्जैन में रहे चंद्रिका सिंह यादव अब भोपाल ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा सीआईडी से दीपक डेहरिया को भी भोपाल नगरीय लाया गया है।

इसके अलावा लंबे समय भोपाल में रह चुके रतन सिंह ठाकुर को जिला भोपाल नगरीय से रतलाम भेजा गया है। जबकि एसटीएफ में रहीं कंचन सिंह राजपूत को जिला छिंदवाड़ा स्थानांतरित किया गया है। ईओडब्ल्यू में रहे संजीत परते अब जिला रायसेन भेजे गए हैं। तबादला आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अधिकारी निलंबन में है, तो उसे कार्यमुक्त नहीं किया जाए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी।

#बरड #क #मजर #क #बद #द #अलगअलग #सच #जर #हई #मपर #क #इसपकटर #क #तबदल #सच #जर #भपल #क #नए #इसपकटर #मल #Bhopal #News
#बरड #क #मजर #क #बद #द #अलगअलग #सच #जर #हई #मपर #क #इसपकटर #क #तबदल #सच #जर #भपल #क #नए #इसपकटर #मल #Bhopal #News

Source link