0

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: कॉस्मेटिक दुकान से 10 लाख रुपए की ई-सिगरेट व हुक्का बरामद – Indore News

क्राइम ब्रांच ने महारानी रोड पर एक कॉस्मेटिक दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट, हुक्का और फ्लेवर बरामद हुए। दुकानदार को गिरफ्तार किया है। वह ये सिगरेट पढ़ने वाले युवाओं को बेचता था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक

.

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि महारानी रोड पर कॉस्मेटिक मार्केट में आरोपी उमेश दुकान से प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचता है। सूचना के बाद आरोपी की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की गई। दुकान में तलाशी के दौरान प्रतिबंधित ई-सिगरेट कुल नग 340, हुक्का फ्लेवर 560 नग, फ्लेवर लिक्विड 12 किग्रा, हुक्का 30 नग, चारकोल 20 बॉक्स मिला, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने पिछले दिनों शहर में नाबालिगों सहित कुछ आरोपियों को प्रतिबंधित ई-सिगरेट और अन्य सामग्री के साथ पकड़ा था। इनसे की गई पूछताछ में कुछ ठिकानों के नाम, पतों की जानकारी मिली थी। इस आधार पर क्राइम ब्रांच ने महारानी रोड पर कॉस्मेटिक मार्केट में छापा मारा और कार्रवाई की।

पब और बार में करता था सप्लाई

एडि. डीसीपी के मुताबिक आरोपी शहर में पढ़ने वाले छात्र और युवकों को नशे की लत लगाकर प्रतिबंधित ई-सिगरेट की सप्लाई कर रहा था। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से शहर के बड़े पब-बार में हुक्के और ई-सिगरेट की सप्लाई करता था।

कुछ ठिकानों के नाम, पतों की जानकारी मिली थी। इस आधार पर क्राइम ब्रांच ने महारानी रोड पर कॉस्मेटिक मार्केट में छापा मारा और कार्रवाई की।

#करइम #बरच #क #कररवई #कसमटक #दकन #स #लख #रपए #क #ईसगरट #व #हकक #बरमद #Indore #News
#करइम #बरच #क #कररवई #कसमटक #दकन #स #लख #रपए #क #ईसगरट #व #हकक #बरमद #Indore #News

Source link