शिवपुरी जिले के राजगढ़ गांव में बारात में डीजे बजाते समय करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
.
नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर निवासी हरिशंकर कुशवाह मंगलवार की रात को अपने पार्टनर के साथ राजगढ़ गांव पहुंचा था। वह अमोला थाना क्षेत्र में एक बारात में डीजे बजाने की बुकिंग पर आया था।
बारात के दौरान हरिशंकर डीजे संचालित कर रहा था। उसका पार्टनर डीजे वाहन चला रहा था। इसी बीच हरिशंकर को तेज करंट लग गया। वह तुरंत डीजे वाहन पर बेहोश हो गया। घटना के बाद युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#बरत #म #डज #बजत #समय #यवक #क #लग #करट #मत #परटनर #क #सथ #बकग #पर #शवपर #क #रजगढ #गव #आय #थ #Shivpuri #News
#बरत #म #डज #बजत #समय #यवक #क #लग #करट #मत #परटनर #क #सथ #बकग #पर #शवपर #क #रजगढ #गव #आय #थ #Shivpuri #News
Source link