0

महाशिवरात्रि पर विदिशा में हर हर महादेव की गूंज: पूरनपुर से निकली शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा – Vidisha News

विदिशा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। पूरनपुर इलाके से निकली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी। इस यात्रा में आम और खास का कोई भेद नहीं था। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और हजारों युवा श

.

पुरनपुरा चौराहे से शुरू हुई यात्रा यात्रा पुरनपुरा चौराहे से शुरू हुई। यह दुर्गा नगर चौराहा और नीमताल चौराहे से होती हुई तिलक चौक पहुंची। फिर मुख्य मार्ग से माधवगंज चौराहा स्थित कांच मंदिर तक गई। यहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, तासे और डोल की धुन पर भक्त झूमते रहे।

खुली ट्रॉली पर शिव-पार्वती का नृत्य प्रस्तुत किया गया। एक विशाल शिवलिंग की झांकी भी शोभायात्रा का हिस्सा थी। भक्तों ने ॐ नमः शिवाय और जय श्री राम के जयघोष लगाए।

शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और प्रसाद का वितरण किया। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। भोले की भक्ति में डूबा जनसैलाब शक्ति का प्रतीक बन गया।

देखिए शोभायात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें…

#महशवरतर #पर #वदश #म #हर #हर #महदव #क #गज #परनपर #स #नकल #शभयतर #हजर #शरदधलओ #न #लय #हसस #Vidisha #News
#महशवरतर #पर #वदश #म #हर #हर #महदव #क #गज #परनपर #स #नकल #शभयतर #हजर #शरदधलओ #न #लय #हसस #Vidisha #News

Source link