0

महाशिवरात्रि पर निकली भोलेनाथ की बारात: 51 साल पुरानी परंपरा में गाजे-बाजे के साथ शिव-पार्वती का विवाह – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की देर रात भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते नजर आए। माता पार्वती के साथ भगवान शिव का विवाह महोत्सव आयोजित किया गया।

.

ज्ञानोदय नवयुवक संघ के सदस्य नीरज भार्गव ने बताया कि यह परंपरा 1972 से चली आ रही है। बारात गांव की देवी मंदिर से शुरू होकर गौशाला मंदिर और गल्ला मंडी होते हुए संकट मोचन मंदिर तक पहुंचती है। संकट मोचन मंदिर में बारात का स्वागत किया जाता है।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह की रस्में निभाई गईं इस आयोजन की तैयारियां एक सप्ताह से चल रही थीं। परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ बारात का स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह की रस्में निभाई गईं। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। विवाह के बाद भगवान शिव की विदाई की रस्म भी संपन्न की जाएगी।

#महशवरतर #पर #नकल #भलनथ #क #बरत #सल #परन #परपर #म #गजबज #क #सथ #शवपरवत #क #ववह #Chhatarpur #News
#महशवरतर #पर #नकल #भलनथ #क #बरत #सल #परन #परपर #म #गजबज #क #सथ #शवपरवत #क #ववह #Chhatarpur #News

Source link