0

अंग्रेज बल्लेबाज ने ODI में महज 4 रन से छू लिया खास मुकाम, विव रिचर्ड्स और बाबर की कर ली बराबरी – India TV Hindi

अंग्रेज बल्लेबाज ने ODI में महज 4 रन से छू लिया खास मुकाम, विव रिचर्ड्स और बाबर की कर ली बराबरी – India TV Hindi

Image Source : AP
बेन डकेट

ENG vs AFG: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को भले ही अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं मिल सकी लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट महफिल लूटने में कामयाब रहे। बेन डकेट ने 22 फरवरी को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। डकेट ने 17 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 143 गेंदों पर 165 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाथन एस्टल (145*) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि डकेट का ये कीर्तिमान ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने तोड़ दिया। जादरान ने लाहौर में 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 177 रनों की पारी खेलते हुए ये बड़ा कारनामा किया। इसी मैच में बेन डकेट ने 4 रन बनाते ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में छुआ बड़ा मुकाम 

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच अफगानिस्तान ने जादरात ने 177 रनों की शानदार पारी की बदौलत 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में  बेन डकेट और फिलिप साल्ट ने इंग्लैंड की पारी का आगाज किया। डकेट ने दूसरे ही ओवर में अपना निजी स्कोर 4 रन कर लिया और इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के मामलें में केविन पीटरसन की बराबरी की। 

दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल 

उन्होंने 21 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। वह पारी के लिहाज से ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने केविन पीटरसन और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की बराबरी की। डकेट वनडे में 21 पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले 8वें बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने भी 21 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे। इंग्लिश सलामी बल्लेबाज सबसे कम गेंदों में 1000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज इंग्लिश खिलाड़ी भी बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ डकेट बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 38 रन बनाकर आउट हो गए।

सबसे कम गेंदों में 1000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी 

  • 860 – जोस बटलर
  • 952 – जेसन रॉय
  • 956 – बेन डकेट

बेन डकेट ने 7 अक्टूबर 2016 को इंग्लैंड के लिए वनडे में डेब्यू किया था। तब से अब तक वह सिर्फ 21 वनडे मैच अपनी टीम के लिए खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने 51.70 के औसत और 103.71 के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास

Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#अगरज #बललबज #न #ODI #म #महज #रन #स #छ #लय #खस #मकम #वव #रचरडस #और #बबर #क #कर #ल #बरबर #India #Hindi