लहंगा लेने जा रही थी बाजार
26 साल की सुलभा गुप्ता गणेश नगर में अपनी बहन के साथ किराए से रहती थी। वो शाम को अपनी एक सहेली की शादी में जाने के लिए लहंगा खरीदने बाजार जा रही थी साथ में छोटी बहन व एक दोस्त और था। घर से कुछ दूरी पर ही चौराहे पर सुलभा अचानक गश खाकर गिर गई। छोटी बहन और दोस्त उसे तुरंत तेजाजी नगर इलाके के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक सुलभा मूल रूप से खरगोन की रहने वाली थी उसके पिता की किराने की दुकान है जिन्हें घटना की सूचना दी गई जिसके बाद परिवार इंदौर पहुंचा।
एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…
साइलेंट अटैक से मौत की संभावना
सुलभा की मौत साइलेंट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सुलभा के पिता सुनील गुप्ता ने बताया कि सुलभा ने कुछ दिन पहले नेट की परीक्षा पास की थी। वह छोटी बहन साक्षी के साथ इंदौर में रहकर थी और पिछले 7 साल से तैयारी कर रही थी।
एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें
Source link
#शद #क #लहग #खरदन #ज #रह #सल #क #यवत #क #आय #सइलट #अटक #news #indore #year #sulbha #gupta #dies #silent #attack #road
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-indore-26-year-old-sulbha-gupta-dies-of-silent-attack-on-road-19425355