FIH Pro League में भारतीय हॉकी टीम के अच्छे प्रदर्शन का इस शख्स को मिला क्रेडिट, मनदीप सिंह ने की तारीफ – India TV Hindi
मनदीप सिंह
Indian Hockey Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने FIH प्रो लीग में दमदार प्रदर्शन किया है और इस दौरान आठ मैचों में से पांच में जीत दर्ज की। टीम को स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड से एक-एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने आयरलैंड को दोनों मैचों में 3-1 और 4-0 से हराया। भारत फिलहाल 15 अंकों के साथ तालिका में इंग्लैंड और बेल्जियम के बाद तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और बेल्जियम के नाम 16 अंक हैं। मनदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के महान फॉरवर्ड माइकल मैककेन की तारीफ की है और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट भी दिया है। मैककेन की देखरेख में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का एक हफ्ते का कैंप आयोजित किया गया था।
मनदीप सिंह ने तारीफ में कही ये बड़ी बात
भारत के अनुभवी फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने कहा कि माइकल मैककेन ने मैदानी गोल करने को लेकर छोटी-छोटी बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा शिविर रहा और उन्होंने मैदान के अंदर के साथ मैदान के बाहर की भी जानकारी साझा की। उन्होंने हमें खेल से जुड़ी अहम पहलुओं की कई छोटी क्लिप दिखाईं।
बुनियादी बातों पर दिया ध्यान: मनदीप सिंह
मनदीप ने कहा कि मैंने विशेष रूप से ‘डी’ के अंदर बुनियादी बातों पर विशेष ध्यान दिया जिसमें गोल से दो फीट दूर लक्ष्य पर शॉट लगना शामिल था। मनदीप ने प्रो लीग के भारतीय चरण में कुछ बेहतरीन मैदानी गोल करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भारत की 3-1 की जीत में शानदार गोल भी किया था।
भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि इस छोटे शिविर से निश्चित रूप से युवाओं को काफी मदद मिली। फुल्टोन ने कहा कि हमारे प्रो लीग अभियान से पहले माइकल का यहां आना बहुत अच्छा था। इससे विशेष रूप से टीम में युवाओं को मदद मिलेगी। यह एक छोटा शिविर था, लेकिन बहुत प्रभावी था। हमने बहुत सारी बुनियादी चीजों पर काम किया और एक घंटे के ‘ऑफ-द-फील्ड’ सेशन भी किए ताकि खिलाड़ी भी उनके साथ बातचीत कर सकें। हम अगले साल विश्व कप और एशियाई खेलों से पहले इस तरह के और सेशन आयोजित करने की उम्मीद कर रहे हैं।
(Input: PTI)
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
[full content]
Source link
#FIH #Pro #League #म #भरतय #हक #टम #क #अचछ #परदरशन #क #इस #शखस #क #मल #करडट #मनदप #सह #न #क #तरफ #India #Hindi