मध्य प्रदेश में नगरीय एवं आवास विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब परिवारों को मात्र 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 191 रसोई केंद्रों के माध्यम से अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 10:32:20 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 10:32:20 PM (IST)
HighLights
- 2017 में शुरू हुई दीनदयाल रसोई योजना, 191 केंद्र संचालित।
- संचालन करने वाली संस्थाओं को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान।
- प्रदेश के 6 धार्मिक नगरों में भी दीनदयाल रसोई केंद्र।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया . भोपाल। नगरीय एवं आवास विभाग द्वारा व्यावसायिक कार्यों और रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से नगरों में आने वाले गरीब परिवारों को मात्र पांच रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराई जा रही है।
191 रसोई केंद्र संचालित
मध्य प्रदेश में सात अप्रैल 2017 को दीनदयाल रसोई के नाम से प्रारंभ योजना का तीन चरणों में विस्तार किया गया है। वर्तमान में 124 नगरीय निकायों में 191 रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें 166 स्थायी और 25 चलित रसोई केंद्र हैं। योजना में अब तक चार करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।
संस्था को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान
बता दें, विभाग द्वारा दीनदयाल रसोई योजना संचालित करने वाली संस्था को प्रति थाली 10 रुपये अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में 25 चलित रसोई केंद्रों के लिए सुसज्जित वाहन विभाग द्वारा नगरीय निकायों को दिए गए हैं।
छह धार्मिक नगरों में भी स्थापित है दीनदयाल रसोई
प्रदेश के छह धार्मिक नगरों मैहर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, ओरछा और अमरकंटक में भी रसोई केंद्र की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 16 नगर निगमों में 58 स्थायी रसोई केंद्र, 99 नगरपालिका परिषद में 99 स्थायी रसोई केंद्र और नौ नगर परिषदों में नौ स्थायी रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-deendayal-rasoi-4-crore-people-had-a-lot-of-food-for-5-rupees-8381614
#म #करड #लग #न #रपय #म #कय #भरपट #भजन #धरमक #नगर #म #भ #दनदयल #रसई #कदर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-deendayal-rasoi-4-crore-people-had-a-lot-of-food-for-5-rupees-8381614