छिंदवाड़ा में बिल्लियों की मौत के बाद लिए गए सैम्पल में देश में पहली बार बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद चिकन और मटन की दुकानों से लिए गए सैम्पल भी पॉजिटिव आए। इसके चलते 31 जनवरी को 30 दिनों के लिए चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री और ट्रां
.
12 फरवरी को लिंगा के समीपस्थ ग्राम बड़गोंना जोशी में भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद क्षेत्र के 10 किमी के दायरे को सर्विलांस पर रखा गया और चिकन तथा पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई।
हालांकि, इसके बावजूद शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली दुकानों द्वारा चिकन और मटन उपलब्ध कराया जा रहा है। छिंदवाड़ा में मृत तीन बिल्लियों के सैम्पल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए थे।
विक्रय करना अवैध, कार्यवाही करेंगे पशुपालन और डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. एचजीएस पक्षवार ने बताया कि चिकन और पोल्ट्री उत्पादों के विक्रय और ट्रांसपोर्टिंग पर प्रतिबंध है। अगर कोई चिकन सप्लाई कर रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
#दश #म #पहल #बर.. #छदवड #म #बललय #म #बरड #फल #रक #क #बद #भ #बक #रह #मस #Chhindwara #News
#दश #म #पहल #बर.. #छदवड #म #बललय #म #बरड #फल #रक #क #बद #भ #बक #रह #मस #Chhindwara #News
Source link