0

राजस्व प्रस्ताव 80% तक नहीं पहुंचे: अब टेंडर से चलेंगी सभी शराब दुकानें, रिन्यू-लॉटरी खत्म – Bhopal News

शराब दुकानों को रिन्यू और लॉटरी से बेचने का प्रयास आबकारी का असफल हो गया है। जिले के 34 शराब समूह में से सिर्फ 25 के ही रिन्यू और लॉटरी से सिर्फ 783 करोड़ रुपए के प्रस्ताव आए। निमयानुसार तय लक्ष्य 1073 करोड़ रुपए के 80% यानी करीब 858.97 करोड़ रुपए के प

.

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक कुल लॉटरी के 10 आवेदन आए। कुल 16 समूहों में से कुल 175.86 करोड़ की 6 शराब समूहों में एमपी नगर, न्यू मार्केट, गोविंदपुरा, पुल बोगदा, पटेल नगर एवं कोकता समूह पर 10 लॉटरी से ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रस्ताव मिले।

इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल 25 मदिरा समूहों से करीब 783 करोड़ रुपए के प्रस्ताव आए। जिले की कुल 34 समूहों की 87 कंपोजिट शराब दुकानों से साल 2025-26 के लिए 1073.72 करोड़ रुपए का राजस्व का लक्ष्य रखा है। कुल प्रस्ताव 80% तक नहीं पहुंचे। इसलिए अब सभी दुकानें टेंडर के माध्यम से जाएंगी। इसके लिए दोबारा से दुकानों के समूह बनाए जाएंगे। समूहों की संख्या कम हो सकती है।

आबकारी विभाग में इस तरह होगी टेंडर प्रक्रिया

  • ई-टेंडर (ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन) के लिए ऑनलाइन टेंडर पत्र डाउन लोड एवं ऑफर 4 मार्च सुबह 10 बजे से 8 मार्च सुबह 11.30 बजे तक सबमिट किए जा ससकें।
  • ई-टेंडर कम ऑक्शन प्रपत्र 8 मार्च की दोपहर 12 खोले जाएंगे।
  • ई-टेंडर कम ऑक्शन अंतर्गत ऑक्शन प्रांरभ एवं बंद 8 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक ( उसके बाद 15 मिनिट के अंतर में बोली दिए जाने पर आगामी 15 मिनिट के लिए समयावधि में बढ़ोतरी की जाएगी)
  • ई-टेंडर संबंधित समूह का ऑक्शन समाप्त होने अथवा 9 मार्च को सुबह 10:30 बजे (जो भी बाद में हो)
  • जिला समिति द्वारा ई-टेंडर (ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन) का निराकरण ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक किए जाएंगे।

#रजसव #परसतव #तक #नह #पहच #अब #टडर #स #चलग #सभ #शरब #दकन #रनयलटर #खतम #Bhopal #News
#रजसव #परसतव #तक #नह #पहच #अब #टडर #स #चलग #सभ #शरब #दकन #रनयलटर #खतम #Bhopal #News

Source link