होलकर साइंस कॉलेज में चार दिन पहले हुई गुंडागर्दी पर अनुशासन समिति ने चारों दोषी छात्रों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को हुई बैठक में सदस्यों ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि सख्त संदेश देना जरूरी है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट में भी चारों
.
इधर, कॉलेज ने अपने स्तर पर जांच जारी रखने का निर्णय लिया है। यह तय किया गया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य छात्रों को भी चिह्नित किया जाएगा। उन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कमेटी ने माना– कार्रवाई नहीं हुई तो हौसले बढ़ेंगे
बैठक में कमेटी ने माना कि यह गंभीर मामला था। अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे छात्रों के हौसले बढ़ेंगे। इन पर सख्ती जरूरी है। बाकी शामिल छात्रों को भी ढूंढा जाएगा। इसके लिए एक एक सीसीटीवी कैमरे को देखा जाएगा। उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी। जिस तरह से प्रोफेसरों को कमरे में बंद करने के बाद बाहर से हंगामा कर नारेबाजी की गई, दरवाजे-खिड़की ठोके गए, उसे भी गंभीर अनुशासनहीनता माना गया।
दरअसल सोमवार को कॉलेज के ही छात्रों ने बिना अनुमति होली समारोह के पोस्टर पूरे परिसर में चस्पा कर दिए थे। जब प्राचार्य ने पोस्टर निकलवाए तो 150 से ज्यादा फैकल्टी को यशवंत हॉल में बंद कर बंधक बना लिया था। छात्रों ने बिजली भी बंद कर दी थी। इसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट में इन छात्रों पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम ने यहां के अनुशासन को सराहा था होलकर कॉलेज का गौरवशाली इतिहास तो है ही, साथ ही उसे पिछले साल फरवरी में ही नैक से ए ग्रेड मिली थी। किसी भी संस्थान के लिए ये सर्वोच्च ग्रेडिंग होती है। फिलहाल यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एमओयू, टाइअप, रिसर्च कोलाब्रेशन व एक्सचेंज प्रोग्राम पर काम चल रहा है। ऐसे में इस घटनाक्रम से कॉलेज की साख पर भी असर पड़ा है।
बताते हैं कि 13 साल पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कॉलेज में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा था कि इस कॉलेज में साइंस यूनिवर्सिटी बनने की सारी योग्यताएं हैं। उन्होंने यहां के अनुशासन की भी जमकर प्रशंसा की थी।
#हलकर #कलज #गडगरद #क #ममल #चर #छतर #नषकसत #हग #कलज #टस #थमएग #अनय #उतपतय #क #भ #तलशग #Indore #News
#हलकर #कलज #गडगरद #क #ममल #चर #छतर #नषकसत #हग #कलज #टस #थमएग #अनय #उतपतय #क #भ #तलशग #Indore #News
Source link