0

रतलाम में 8 लेन पर रात में ड्रोन से निगरानी: आधी रात को पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर पहुंचे एसपी, उड़ाया ड्रोन; देखी सुरक्षा व्यवस्था – Ratlam News

दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर ड्रोन उड़ाते एसपी अमित कुमार।

रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। घटनाओं की रोकथाम को लेकर रतलाम पुलिस ने नाइट विजन ड्रोन कैमरे से 8 लेन पर निगरानी शुरू कर दी है।

.

गुरुवार आधी रात को एसपी अमित कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ 8 लेन पर पहुंचे। अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन उड़ाकर देखा। एसपी पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर भी पहुंचे। वहां भी ड्रोन उड़ाया।

बता दें कि दो दिन पहले ही रतलाम पुलिस को नाइट विजन ड्रोन कैमरे मिले हैं। शुरू दिन बिलपांक विरुपाक्ष मेले में ड्रोन की टेस्टिंग की गई। इसके बाद गुरुवार रात एसपी अमित कुमार, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, सैलाना थाना प्रभारी सुरेश गडरिया व अन्य पुलिस अधिकारी 8 लेन पर पहुंचे। धामनोद से एंट्री प्वाइंट टोल प्लाजा पर पहले खुद एसपी ने ड्रोन उड़ाया। कैमरे के नाइट विजन को देखा। इसके बाद एसपी 8 लेन से ही पत्थरबाजी वाली मुख्य जगह पर पहुंचे। कुछ देर वहां रुके। ड्रोन को उड़ाया। फिर अधिकारियों को ड्रोन व सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया।

एसपी अमित कुमार पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर भी पहुंचे।

NHAI के पेट्रोलिंग वाहन में रहेगा एसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरा NHAI के पेट्रोलिंग वाहन में रहेगा। इसमें ड्रोन चलाने के लिए एक ट्रेंड पुलिसकर्मी भी रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य पुलिसकर्मी भी साथ में रहेंगे। निगरानी के दौरान इन्हें कुछ संदिग्ध नजर आता है तो कैप्चर करेंगे। कंट्रोल रूम व संबंधित थाना क्षेत्र में तुरंत सूचना देंगे।

15 किमी की रेंज करेगा कवर ड्रोन कैमरे की कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए है। कैमरे 15 किमी तक की रेंज को कैद करेगा। 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पिछले एक साल में 30 से अधिक पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं। रतलाम जिले में ज्यादातर रावटी व शिवगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे 8 लेन पर हुई है। लेकिन लूट किसी के साथ नहीं हुई। पत्थरबाजी की घटना की रोकथाम को लेकर पुलिस ने नाइट विजन ड्रोन खरीदे हैं।

एक्सप्रेस-वे पर एसपी ने ड्रोन उड़ाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (ग्रीन लाइट ड्रोन कैमरा)

एक्सप्रेस-वे पर एसपी ने ड्रोन उड़ाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (ग्रीन लाइट ड्रोन कैमरा)

पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर एसपी अमित कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे।

पत्थरबाजी वाले प्वाइंट पर एसपी अमित कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fdrone-monitoring-at-night-on-8-lanes-in-ratlam-134555608.html
#रतलम #म #लन #पर #रत #म #डरन #स #नगरन #आध #रत #क #पतथरबज #वल #पवइट #पर #पहच #एसप #उड़य #डरन #दख #सरकष #वयवसथ #Ratlam #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/drone-monitoring-at-night-on-8-lanes-in-ratlam-134555608.html