इंदौर के सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोना 1,050 रुपए टूटकर 87,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 700 रुपए गिरकर 96,400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
.
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में तेजी से डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बना। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुनाफावसूली की बिकवाली और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस के प्रति सकारात्मक रुख के चलते भी गिरावट देखी गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,900 डॉलर से फिसलकर 2,890 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 31.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
इंदौर और उज्जैन में सोने-चांदी के ताजा भाव
- इंदौर: सोना आरटीजीएस: ₹87,500 प्रति 10 ग्रामसोना (91.60): ₹79,900 प्रति 10 ग्रामचांदी आरटीजीएस: ₹96,350 प्रति किलोचांदी टंच: ₹96,500 प्रति किलोचांदी सिक्का: ₹1,075 प्रति नग
- उज्जैन: सोना केडबरी: ₹86,750 प्रति 10 ग्रामसोना रवा: ₹87,550 प्रति 10 ग्रामचांदी पाट: ₹96,800 प्रति किलोचांदी टंच: ₹96,700 प्रति किलो
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम भावना सकारात्मक बनी हुई है। हालांकि, ट्रंप की टैरिफ नीतियों और व्यापार युद्ध की आशंकाएं सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में समर्थन दे सकती हैं।
#इदर #म #सनचद #म #गरवट #आई #डलर #क #मजबत #स #सन #और #चद #रपए #ससत #जन #नए #रट #Indore #News
#इदर #म #सनचद #म #गरवट #आई #डलर #क #मजबत #स #सन #और #चद #रपए #ससत #जन #नए #रट #Indore #News
Source link