0

ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर चोरी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार: यूपी से आकर एमपी में वारदात को देती थी अंजाम, 1.05 लाख के गहने और कार बरामद – Niwari News

निवाड़ी की ओरछा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। गिरोह की तीन महिलाएं उत्तर प्रदेश से आकर मध्य प्रदेश में ज्वैलरी शॉप से चोरी करती थीं।

.

भीड़भाड़ वाले समय में ग्राहक बनकर करती थी चोरी

आरोपी माया दोहरे, माया देवी और मिथलेशी जालौन, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। ये महिलाएं पहले दुकानों को चिह्नित करती थीं। फिर भीड़भाड़ वाले समय में ग्राहक बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं।10 फरवरी को इन महिलाओं ने ओरछा के बालाजी ज्वैलर्स से 98 हजार रुपए के सोने के गहने चुराए थे। दुकान मालिक बृजेश सोनी ने 12 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

1 लाख गहने और कार जब्त

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, टोल कैमरों और साइबर सेल की मदद से जांच की। आरोपियों के पास से 1.05 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 7 लाख रुपए की कार बरामद की गई है।

पुलिस ने 3 हजार का इनाम किया था घोषित

एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा और उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब गिरोह से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

#जवलर #शप #म #गरहक #बनकर #चर #करन #वल #महलए #गरफतर #यप #स #आकर #एमप #म #वरदत #क #दत #थ #अजम #लख #क #गहन #और #कर #बरमद #Niwari #News
#जवलर #शप #म #गरहक #बनकर #चर #करन #वल #महलए #गरफतर #यप #स #आकर #एमप #म #वरदत #क #दत #थ #अजम #लख #क #गहन #और #कर #बरमद #Niwari #News

Source link