0

राजभाषा समिति का हिमाचल-पंजाब दौरा: केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी के उपयोग की समीक्षा, राज्यसभा सांसद सोलंकी ने दिए निर्देश – Barwani News

संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब का पांच दिवसीय दौरा पूरा किया। यह दौरा 24 से 28 फरवरी तक चला। डॉ. सोलंकी ने बताया कि वे भारत सरकार के 18 से अधिक मंत्रालयों के कार्यालयो

.

इन कार्यालयों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे पहले डॉ. सोलंकी झारखंड, उड़ीसा, असम, कर्नाटक और केरल राज्यों का दौरा कर चुके हैं। वहां भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। शासकीय विभागों में हिंदी भाषा के प्रमुख उपयोग को लेकर समीक्षा की।

#रजभष #समत #क #हमचलपजब #दर #कदरय #करयलय #म #हद #क #उपयग #क #समकष #रजयसभ #ससद #सलक #न #दए #नरदश #Barwani #News
#रजभष #समत #क #हमचलपजब #दर #कदरय #करयलय #म #हद #क #उपयग #क #समकष #रजयसभ #ससद #सलक #न #दए #नरदश #Barwani #News

Source link