0

आशीष चंचलानी ने गुवाहाटी में बयान दर्ज कराया: लेटेंट केस में क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, पुलिस ने कहा- यूट्यूबर ने को-ऑपरेट किया

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूट्यूबर आशीष चंचलानी शुक्रवार को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। आशीष ने अपना बयान दर्ज कराया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने कहा- FIR में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के नाम हैं। इन सभी को नोटिस दिया गया। इनमें से सिर्फ आशीष चंचलानी क्राइम ब्रांच में आया था, और हमने उसका बयान दर्ज कर लिया। हमने उसे जाने की परमिशन दे दी है, क्योंकि उसने हमारे साथ काफी को-ऑपरेट किया है। उसने हमसे कहा कि जब भी जरूरत होगी वह हमारे सामने पेश होगा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि FIR में कई लोगों के नाम है। लेकिन, उन्होंने अभी तक इसका पालन नहीं किया। जिसके चलते अब पुलिस इस मामले में स्ट्रिक्ट एक्शन लेगी।

24 फरवरी को आशीष ने महाराष्ट्र साइबर सेल से कॉन्टैक्ट किया था और अपना बयान दर्ज कराया था.

24 फरवरी को आशीष ने महाराष्ट्र साइबर सेल से कॉन्टैक्ट किया था और अपना बयान दर्ज कराया था.

वहीं, 26 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज किया। अपूर्वा सोशल मीडिया पर द रिबेल किड के नाम से फेमस हैं।

महाराष्ट्र साइबर सेल से आशीष-रणवीर ने कॉन्टैक्ट किया था

24 फरवरी, सोमवार को आशीष चंचलानी और रणवीर अलाहबादिया ने महाराष्ट्र साइबर सेल से कॉन्टैक्ट किया था। आशीष और रणवीर अपना बयान दर्ज कराना चाहते थे। इस मामले में आशीष चंचलानी ने अपना बयान दर्ज कराया था।

इससे पहले पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को जमकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे पेरेंट्स ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं।

आशीष चंचलानी का यूट्यूब चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स है। साल 2018 में यूट्यूबर को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

आशीष चंचलानी का यूट्यूब चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स है। साल 2018 में यूट्यूबर को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

21 फरवरी को यूट्यूबर आशीष की अपील पर सुनवाई हुई

इस मामले में असम पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को भी नोटिस भेजा था। जिसके बाद 21 फरवरी को यूट्यूबर आशीष चंचलानी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी याचिका पर नोटिस जारी करते हुए उसे रणवीर अलाहबादिया की याचिका के साथ जोड़ दिया। अब दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी।

साथ ही कोर्ट ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र और असम सरकार से जवाब भी मांगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने सुनवाई शुरू होने पर आशीष चंचलानी के वकील से कहा कि उन्हें इस मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है।

दरअसल, आशीष चंचलानी ने अपने खिलाफ असम के गुवाहाटी में दर्ज FIR को रद्द करने या मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। 12 फरवरी को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आशीष चंचलानी को अग्रिम जमानत देते हुए दस दिन के अंदर जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

समय रैना के शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं।

समय रैना के शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं।

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#आशष #चचलन #न #गवहट #म #बयन #दरज #करय #लटट #कस #म #करइम #बरच #क #समन #पश #हए #पलस #न #कह #यटयबर #न #कऑपरट #कय
2025-02-28 08:58:53
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fashish-chanchlani-recorded-his-statement-in-guwahati-134556924.html