0

रतलाम में रेलवे जीएम के साथ सांसदों की बैठक: 17 में से 8 ही पहुंचे; भोपाल सांसद ने प्रयागराज ट्रेन के स्टॉपेज की मांग रखी – Ratlam News

सांसदों ने रेलवे से जुड़ी समस्याएं और विकास कार्यों पर चर्चा की।

रतलाम रेल मंडल की सांसदों के साथ रेलवे अधिकारियों की अहम बैठक में उपस्थिति बेहद कम रही। बैठक का आयोजन वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र के साथ किया गया था, जिसमें 17 सांसदों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 8 सांसद पहुंचे। दो सांसदों ने अपने प्रति

.

बैठक में मंदसौर-जावरा सांसद सुधीर गुप्ता, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, धार सांसद एवं मंत्री सावित्री ठाकुर, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर और कविता पाटीदार शामिल हुए।

वहीं, राज्यसभा सांसद सीपी जोशी और उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने प्रतिनिधि भेजे। जबकि रतलाम-झाबुआ सांसद अनिता सिंह, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, पंचमहल सांसद राजपाल सिंह जाधव, और बांसवाड़ा सांसद राजकुमार राउत बैठक में नहीं पहुंचे।

बैठक में रेलवे मुख्यालय और मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

भोपाल सांसद ने रखी जनता की मांग भोपाल-सीहोर संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया बैठकों से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद होता है। इससे जनता को बेहतर रेलवे की मूलभूत सुविधाएं दे सकते हैं। समस्याएं सामने ला सकते हैं। सारे मुद्दों को लेकर आज बैठक में रेलवे के जीएम से चर्चा की है।

शर्मा ने बताया क्षेत्र की जो भी समस्या थी वह महाप्रबंधक को अवगत कराया है। सीहोर रतलाम रेल मंडल में आता है। वहां की जनता की मांग थी परिवार में परिजनों की अंत्येष्टि के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है। लेकिन सीहोर में प्रयागराज की ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। जनता की भावना को ध्यान रख प्रयागराज के लिए ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी है।

रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। रेलवे स्टेशन पर कुछ काम चल रहा है। प्लेटफॉर्म 2 की तरफ सड़क जर्जर है। टेंडर भी हो चुका है राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। एक माल रैक बनी हुई है उसके कारण काफी धूल उड़ रही है। उस रैक को स्टेशन क्षेत्र से शिफ्ट करने का भी मुद्दा उठाया है।

रेलवे जीएम ने सांसदों को आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

रेलवे जीएम ने सांसदों को आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में समस्याएं और विकास कार्यों पर चर्चा बैठक में सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रेलवे से जुड़ी समस्याएं और विकास कार्यों पर चर्चा की। रेलवे जीएम ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, ट्रेनों के स्टॉपेज और अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग उठी। इस दौरान रेलवे मुख्यालय और मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

#रतलम #म #रलव #जएम #क #सथ #ससद #क #बठक #म #स #ह #पहच #भपल #ससद #न #परयगरज #टरन #क #सटपज #क #मग #रख #Ratlam #News
#रतलम #म #रलव #जएम #क #सथ #ससद #क #बठक #म #स #ह #पहच #भपल #ससद #न #परयगरज #टरन #क #सटपज #क #मग #रख #Ratlam #News

Source link