0

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन: बैंक यूनियंस के आव्हान पर मांगों का बैज लगाकर काम कर रहे बैंककर्मी – Bhopal News

बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती, पांच दिन के सप्ताह, नियमित कार्यों में आउटसोर्सिंग बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 24 और 25 मार्च को बैंक हड़ताल का आव्हान किया है। इसे सफल बनाने के लिए भोपाल सहित प्रदेशभर में बैंक कर्

.

मध्य प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, फेडरल बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, को-ऑपरेटिव एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 5000 से अधिक शाखा और कार्यालयों के 40,000 से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बैज धारण कर कार्य किया।

फोरम के आव्हान पर बैंक कर्मचारी पिछले दो सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान एक बैंक के मुख्यालय के बाहर कर्मचारी इकट्‌ठे होकर नारेबाजी करते रहे हैं। शुक्रवार को इसमें परिवर्तन किया है। कर्मचारियों से मांगों का बैज लगाकर काम करने को कहा गया था।

फोरम ने इसके लिए सभी बैंकों को बैज भी भेजे थे। कर्मचारी निर्धारित समय पर बैंक पहुंचे और मांगों का बैज लगाकर काम शुरू किया। इन कर्मचारियों ने फोरम के निर्देश अनुसार बैज लगाकर काम करने के फोटो सोशल मीडिया पर साझा भी किए हैं।

कर्मचारियों की मांगें …

  • सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर पर्याप्त भर्तियां की जाएं।
  • पांच दिवसीय बैंक सप्ताह के मुद्दे पर हुई सहमति का अविलंब क्रियान्वयन करें।
  • नियमित कार्यों में आउटसोर्सिंग बंद की जाए।
  • लंबित अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण न होने से बैंक कर्मियों में आक्रोश है, इनका समाधान करें।
  • दुर्व्यवहार और हमलों के खिलाफ बैंक कर्मियों को सुरक्षा दें।
  • सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
  • बैंकों में कामगार और अधिकारी निर्देशकों के पदों को शीघ्र भरा जाए।
  • आयकर से छूट के साथ 25 लाख रुपए तक की सीमा बढ़ाने के लिए ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन करें।
  • रियायती शर्तों पर दिए जाने वाले लाभों पर आयकर की वसूली बैंक कर्मियों से की जा रही है जो अनुचित है। इसका भार प्रबंधन उठाए।
  • अनुचित श्रम प्रथाओं को तुरंत विराम दिया जाए।
  • पेंशन अपडेशन एवं पेंशन योजना में सुधार होना चाहिए।
  • डीए से जुड़ी परिभाषित लाभ पेंशन में शामिल होने का विकल्प दें।
  • आईडीबीआई बैंक में कम से कम 51% इक्विटी पूंजी बनाए रखो।
  • पीएलआई योजना में सुधार करो और बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच विभाजन, भेदभाव पैदा करने वाले डीएफएस के निर्देशों को वापस लो।
  • आईबीए के पास लंबित अवशिष्ट मुद्दों का समाधान करो।
  • यूएफबीयू के मुद्दों का समाधान किया जाए।

मांगों का निराकरण न होने पर हड़ताल

आंदोलित बैंक कर्मी केंद्र सरकार एवं इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से अपनी मांगों के शीघ्र निराकरण करने की मांग कर रहे हैं। मांगों का सम्मानजनक निराकरण न होने की स्थिति में देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।

बैज लगाकर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न बैंकों की ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों वीके शर्मा, संजीव मिश्रा, प्रवीण मेघानी, दीपक रत्न शर्मा, दिनेश झा, सुबीन सिन्हा, निर्भय सिंह ठाकुर, केके त्रिपाठी, मोहम्मद नजीर कुरैशी, वीएस रावत, संजय कुदेशिया, संदीप चौबे, संतोष जैन, अम्बरीश नंदा, वीएस नेगी, सुनील सिंह, गुणशेखरन,देवेंद्र खरे, दीपक नायर, जेपी दुबे, अशोक पंचोली, विशाल धमेजा, टीएन विंडइया, कुलदीप स्वर्णकार।

प्रभात खरे, कैलाश माखीजानी, महेंद्र गुप्ता, राजीव उपाध्याय, आशुतोष तिवारी, गुलशन तलरेजा, अमित गुप्ता, अमिताभ चटर्जी, सत्येंद्र चौरसिया, शोभित वाडेल, अमित गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, अमोल अचवाल, वैभव गुप्ता, मनीष भार्गव, बीएस कुशवाह, किशन खेराजानी, संतोष मालवीय, राम चौरसिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

उन्होंने 24 और 25 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fbank-employees-protest-in-support-of-nationwide-strike-134557381.html
#रषटरवयप #हड़तल #क #समरथन #म #बक #करमचरय #क #परदरशन #बक #यनयस #क #आवहन #पर #मग #क #बज #लगकर #कम #कर #रह #बककरम #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/bank-employees-protest-in-support-of-nationwide-strike-134557381.html