उमरिया जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली की टीम ने उमरिया जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की। पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर से आई टीम ने कुल 11 स्वास्थ्य संस्थाओं का दौरा किया।
.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही करकेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी दौरा किया।
आदिवासी क्षेत्र पाली ब्लॉक में भी टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट
जांच में निरीक्षण के दौरान मानव संसाधन की उपलब्धता, ओपीडी संचालन, बिजली व्यवस्था, बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता, मेंटल हेल्थ फैसिलिटी, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की स्थिति, किशोर परामर्श सेवाएं, दवाइयों की उपलब्धता, टेली-कंसलटेशन सुविधाओं की जांच के बाद समीक्षा की गई।
टीम में डॉ. एन. राजकुमार और डॉ. एम. मुरुगसन शामिल थे। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजी जाएगी।
#कदरय #सवसथय #टम #न #उमरय #म #क #जच #कदर #क #जच #कर #सवधओ #क #समकष #क #Umaria #News
#कदरय #सवसथय #टम #न #उमरय #म #क #जच #कदर #क #जच #कर #सवधओ #क #समकष #क #Umaria #News
Source link