0

राजस्व टीम के सामने खनन-माफिया ने सरपंच पति को धमकाया: मऊगंज में वीडियो आया सामने; थाना प्रभारी बोले- जांच की जा रही है – Mauganj News

मऊगंज में शुक्रवार देर शाम खनन माफिया का सरपंच पति को जान से मारने की धमकी का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि खनन माफिया सुशील कुमार पटेल सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटले को जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला हनुमना थाना क्षेत्र के गोप

.

राजस्व टीम के सामने सरपंच को धमकाया था

यह पूरा मामला अवैध पटिया पत्थर खनन से जुड़ा है। कुछ दिन पहले सरपंच पति और पंचों ने इस अवैध खनन की शिकायत तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और खनिज विभाग में की थी। जिसके बाद जांच के लिए राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी की टीम मौके पर पहुंची थी। जांच में बड़ी मात्रा में पटिया पत्थर मिला था।

राजस्व अधिकारियों ने चार ट्रक पटिया पत्थर जब्त कर ग्राम पंचायत सरपंच फूलबती पटेल को सौंप दिया। इसी दौरान अधिकारियों के सामने ही खनन माफिया सुशील पटेल ने सरपंच पति को धमकी दी। मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जो शुक्रवार शाम को सामने आया है।

इधर, थाना प्रभारी हनुमना अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़ित सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल ने आरोपी सुशील पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#रजसव #टम #क #समन #खननमफय #न #सरपच #पत #क #धमकय #मऊगज #म #वडय #आय #समन #थन #परभर #बल #जच #क #ज #रह #ह #Mauganj #News
#रजसव #टम #क #समन #खननमफय #न #सरपच #पत #क #धमकय #मऊगज #म #वडय #आय #समन #थन #परभर #बल #जच #क #ज #रह #ह #Mauganj #News

Source link