0

दतिया में इंसीडेंट रिस्पांस टीम का हुआ गठन: एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम ने दी ट्रेनिंग – datia News

दतिया में आपदा प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में जिले की सभी तहसीलों में इंसीडेंट रिस्पांस टीम (IRT) का गठन किया गया है।

.

आपदा की स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए इस टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआरएस सिस्टम, बोरवेल बचाव, बाढ़ बचाव और रासायनिक दुर्घटना से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर टीम को प्रशिक्षित किया गया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑनलाइन माध्यम से आईआरएस की जानकारी दी। एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने बोरवेल और बाढ़ बचाव की तकनीकों पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया। एसडीईआरएफ टीम लीडर जितेंद्र त्रिपाठी ने भी अपने अनुभव साझा किए और टीम का मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा और जिला सलाहकार अनुराग पचौरी सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला और तहसील स्तर की आईआरटी टीम भी इस प्रशिक्षण में शामिल हुई।

#दतय #म #इसडट #रसपस #टम #क #हआ #गठन #एनडआरएफ #और #एसडईआरएफ #क #टम #न #द #टरनग #datia #News
#दतय #म #इसडट #रसपस #टम #क #हआ #गठन #एनडआरएफ #और #एसडईआरएफ #क #टम #न #द #टरनग #datia #News

Source link