पीथमपुर में टंट्या मामा नगर के खेड़ा निवासी धारा सिंह के 16 वर्षीय बेटे ऋषि निनामा का अपहरण करने का प्रयास किया गया।
.
स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे ऋषि को स्कॉर्पियो में सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने गाड़ी में खींच लिया। सागौर थाने के सहायक उपनिरीक्षक उमेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार यह घटना गुरुवार शाम की है।
खेड़ा में साप्ताहिक बाजार लगा होने के कारण स्कॉर्पियो की गति धीमी हो गई। इस दौरान ऋषि ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। अपहरण में विफल होने के बाद आरोपी टंट्या मामा नगर की तरफ भागे।
स्थानीय लोगों ने आरोपियों को स्कॉर्पियो समेत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
#पथमपर #म #नबलग #क #अपहरण #क #कशश #चलत #सकरपय #स #कद #सल #क #छतर #लग #न #तन #आरपय #क #पकड #Pithampur #News
#पथमपर #म #नबलग #क #अपहरण #क #कशश #चलत #सकरपय #स #कद #सल #क #छतर #लग #न #तन #आरपय #क #पकड #Pithampur #News
Source link