नए वित्तीय वर्ष में जिले में प्रॉपर्टी की दरें बढ़ेगी। इससे लोगों को मकान-प्लॉट खरीदना महंगा पड़ेगा। शहर व जिले की नई कलेक्टर गाइड लाइन के प्रस्ताव तैयार किए जाने को लेकर घट्टिया को छोड़कर अधिकांश उपसमितियों की बैठक हो चुकी है। इसमें दरें बढ़ाए जाने के स
.
शहर को कनेक्ट करने वाले टू-लेन व फोरलेन पर दरों का निर्धारण होगा। साथ ही उन क्षेत्रों में भी दरें बढ़ाई जाएगी, जहां पर ज्यादा ग्रोथ देखी जा रही है। नई गाइड लाइन के तहत करीब 91 लोकेशन पर 20 से 30 प्रतिशत तक दरें बढ़ सकती है। इसके तहत 330 से 410 रुपए तक दरें बढ़ सकती है। मिड टर्म गाइड लाइन के तहत भी इतनी ही दरें बढ़ाए जाना प्रस्तावित की गई थी।
हालांकि मिड टर्म गाइड लाइन को लागू नहीं किया जा सका। नई गाइड लाइन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसे देखते हुए भरतपुरी पंजीयन कार्यालय में मकान-प्लॉट, कृषि भूमि की रजिस्ट्री व दस्तावेजों का पंजीयन बढ़ गया है। केवल घट्टिया उपपंजीयक कार्यालय की उपसमिति की बैठक होना बाकी है। शहर व जिले के उन क्षेत्रों में भी प्रॉपर्टी की दरें बढ़ेगी, जहां पर तय गाइड लाइन से ज्यादा में दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है।
उपसमितियों की बैठक हो चुकी
घट्टिया को छोड़ बाकी की उपसमितियों की बैठक हो चुकी है। अभी उपसमितियों से प्रस्ताव आना बाकी है। जिन्हें जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष रखा जाएगा। स्वीकृति के बाद भोपाल भेजा जाएगा। – ऋतंभरा द्विवेदी, वरिष्ठ जिला पंजीयक
#लकशन #पर #स #परतशत #तक #बढ़ #सकत #ह #दर #Ujjain #News
#लकशन #पर #स #परतशत #तक #बढ़ #सकत #ह #दर #Ujjain #News
Source link