0

महाकुंभ से चर्चित हुई हर्षा बोलीं- दोस्तों ने बिगाड़ी इमेज: इन्फ्लुएंसर्स को पैसा देकर बनवाए डीपफेक वीडियो; धर्म बदलने का मिला था ऑफर – Madhya Pradesh News

प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई मॉडल हर्षा रिछारिया ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वह सुसाइड करने की धमकी दे रही हैं। हर्षा ने आरोप लगाए कि महाकुंभ के दौरान उनके जो वीडियो वायरल हुए वो एआई जनरेटेड थे। इन्हें करोड़

.

इस वीडियो के सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने भोपाल की रहने वाली हर्षा से बात की। हर्षा ने बताया कि भोपाल के उनके दोस्तों ने ही उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की है। इनके खिलाफ स्टेट साइबर सेल में शिकायत की है। वो लोग कौन हैं? उनके नाम बताने से हर्षा ने इनकार कर दिया।

उन्होंने ये भी कहा कि वह महाकुंभ में गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन जिस तरह से घटनाक्रम हुआ, उसके बाद वो ये नहीं कर सकी। और क्या कहा हर्षा ने? पढ़िए पूरी बातचीत…

पहले जानिए वीडियो में क्या बोलीं हर्षा?

महाकुंभ से लौटने के बाद 25 फरवरी को हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। इस वीडियो में हर्षा ने रोते हुए कहा- कुछ धर्म विरोधी लोग AI से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लड़ूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी।

2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में हर्षा ने कहा- मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी,लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग रात-दिन मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया।

ये लोग इस हद तक उतर आए हैं कि AI से फेक वीडियो एडिट कराए। पिछले 10-15 दिनों से सर्कुलेट करा रहे हैं। रोज 25-30 मैसेज आ रहे हैं। कुछ लोगों को एक लड़की का आगे बढ़ते हुए देखा नहीं जा रहा है।

अब पढ़िए दैनिक भास्कर से हुई बातचीत

सवाल: वो कौन लोग हैं, जिनकी वजह से आपने सुसाइड की धमकी दी? जवाब: मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगी। मैं जानती हूं इन सभी लोगों को। मेरी इमेज खराब करने वाले एक-दो लोग तो भोपाल से हैं। मैंने इनके खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। 2 मार्च को साइबर थाना सेल ने मुझे बयान देने के लिए भोपाल बुलाया है। उस वक्त मैं नामों का खुलासा करूंगी।

जिन लोगों ने मेरी इमेज खराब की है, उनमें से कुछ स्प्रिच्युअल कम्युनिटी से जुड़े हैं। कुछ लोग मेरे अतीत के दोस्त हैं, जिनके मन में अब मेरे लिए जहर घुला है।

4 फरवरी को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में रथ पर सवार हर्षा रिछारिया।

4 फरवरी को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में रथ पर सवार हर्षा रिछारिया।

सवाल: क्या आपके पास सबूत हैं? जवाब: बिल्कुल। मैं जब महाकुंभ में थीं, तब भोपाल के ही कुछ लोग मुझसे मिलने आए थे। वापस लौटने के बाद इन्हीं लोगों ने मीम्स बनाने वाले 15-20 लोगों को ये सब करने के लिए बोला। मेरे पास पुख्ता सबूत है। किसी ने मुझसे कहा कि मैं ट्रोल हुई नहीं, बल्कि मुझे ट्रोल कराया गया। जिसने मुझे जानकारी दी, उससे मैंने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ? तो उसने कहा कि एक लड़की को आगे बढ़ते हर कोई नहीं देख सकता।

सवाल: वायरल वीडियो पर किस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं? जवाब: एक फॉलोअर ने मेरा डीप फेक वीडियो अपनी स्टोरी पर लगाकर मुझे टैग किया, कैप्शन में लिखा- मैडम थोड़ा तो आपको समझना चाहिए कि आप ये क्या हरकतें कर रही हैं। सभी लोग डीप फेक वीडियोज को सच मानने लग गए हैं। यह वीडियो करोड़ों लोगों ने शेयर किए हैं, उन्हें हकीकत और फेक में अंतर समझ ही नहीं आ रहा है।

सवाल: इतने दिनों तक चुप क्यों रहीं? जवाब: मैं सारी बातों को इग्नोर और सहन कर रही थी। मैं इस पर रिएक्ट नहीं करना चाहती थी। सोशल मीडिया पर आप जितना रिएक्ट करोगे उतने ट्रोल होते हो। जब मेरे डीप फेक वीडियो वायरल हुए और लोग मुझे टैग कर कमेंट करने लगे, तो मुझे लगा कि अब मुझे आवाज उठानी चाहिए।

एक व्यक्ति ने फेक वीडियो पर अपनी स्टोरी लगाकर कहा कि मैडम आपको थोड़ी शर्म करनी चाहिए। आप ये क्या हरकतें कर रही हैं। मैंने उसे पर्सनली मैसेज किया कि- भैया आपके घर में भी तो बहन होगी। आपको यह नहीं समझ में आ रहा कि यह फेक वीडियो है।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की शिष्या हैं हर्षा रिछारिया।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की शिष्या हैं हर्षा रिछारिया।

सवाल: क्या आप अपने अतीत की वजह से ट्रोल हुईं? जवाब: हर एक व्यक्ति का एक पास्ट और प्रोफेशन होता है। मेरा भी रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों मुझे मेरे पास्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है? न मैंने कोई अमर्यादित कपड़े पहने हैं, न ही कुछ गलत काम किए हैं। मुझे ट्रोल करने का मकसद सिर्फ इतना है कि मैं जिस रास्ते पर जाना चाहती हूं। जो काम करना चाहती हूं वह न करूं और डिप्रेस्ड होकर अपनी जान दे दूं या अपना रास्ता बदल लूं।

सवाल: आपने प्रोफेशन को छोड़ने का फैसला क्यों लिया? जवाब: मैं कोई पहली शख्स नहीं हूं, जो मॉडलिंग का करियर छोड़कर धर्म के लिए काम कर रही हूं। इससे पहले फेमस एक्ट्रेस सना खान ने भी अपना करियर छोड़कर मुस्लिम धर्म के रास्ते को अपनाया है। उनके धर्म के लोगों ने कितने प्यार से उसे अपनाया है, किस कदर उसका ख्याल रखा है।

मैं एक अबोध बालक की तरह कुंभ में गई थी। अपने धर्म को जानने की लालसा थी। जिन संतों से मिलीं, वो मेरा विरोध करने लग गए। मैं तो उनकी बेटी जैसी थी। मैंने न तो वहां किसी मर्यादा का उल्लंघन किया न ही कुछ गलत बोला। मैं क्यों निशाने पर आ गई? यह मुझे बहुत अजीब लग रहा है।

सवाल: हमें पता चला कि आपसे दूसरे धर्म के लोगों ने संपर्क किया? जवाब: हां, ये बिल्कुल सही है। मैं हमेशा सनातन धर्म के लिए मुखर होकर बोलती रही हूं, इसलिए मैं महाकुंभ भी गई। जब मेरे अच्छे करने के बाद भी मेरे ही धर्म के लोगों ने मुझे बुरा भला कहा और मेरा तिरस्कार किया तो मुझे दूसरे धर्म के लोगों ने संपर्क करना शुरू किया।

उन्होंने मुझे ऑफर दिए कि आपके धर्म के लोगों ने ही जब आपको ठुकरा दिया है तो आप हमारा धर्म अपना लीजिए। यहां आपको सम्मानपूर्वक जीने का मौका मिलेगा, काम करने का मौका मिलेगा।

हर्षा रिछारिया ने 2 साल पहले हरिद्वार में गुरु दीक्षा ली थी।

हर्षा रिछारिया ने 2 साल पहले हरिद्वार में गुरु दीक्षा ली थी।

सवाल: लोग आपके पैर छूते हैं, आप आशीर्वाद देती हैं? जवाब: ये गलत है कि मैंने आशीर्वाद दिया। मैं तो उन्हें रोक रही थी। महाकुंभ में मुझे साध्वी समझकर बुजुर्ग और बच्चे मेरे पैर छू रहे थे। मैंने कई लोगों को समझाया, उन्हें रोकने की कोशिश की। मैं घबरा जाती थी। मेरे पैर क्यों छू रहे हैं? मैं कोई संत नहीं हूं। हां, बुंदेलखंड की जिस धरती से आती हूं। वहां लड़की का बहुत सम्मान होता है घर के बुजुर्ग भी लड़की के पैर छूते हैं।

सवाल: विवाद के दौरान क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी ने साथ दिया? जवाब: नहीं। विवादों में घिरीं तब किसी पॉलिटिकल पार्टी ने साथ नहीं दिया। हर्षा रिछारिया का साथ केवल उसके परिवार ने दिया है। इसके अलावा किसी ने नहीं। मगर, मैंने ये अनुभव जरूर किया है कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, युवाओं में धर्म के लिए जागरूकता बढ़ गई है।

सवाल: सुसाइड की धमकी वाले वीडियो के बाद किसी ने संपर्क किया? जवाब: गुरुजी तो अभी काशी में हैं। वहां लंबी पूजा चलती है और मुझे ऐसा भी लगता है कि उन तक मेरा वीडियो पहुंचा ही नहीं है। उन्हें पता होता कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो वह जरूर मेरा साथ देते। और किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया है।

सवाल: आगे क्या करना चाहती हैं? जवाब: सनातन के रास्ते पर मैं आगे बढ़ी, तो चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहा। मैं हर छोटी और बड़ी बात उनके साथ शेयर करती हूं। जब स्ट्रेस वाली कोई बात होती है तो मैं कोशिश करती हूं वह अपने तक रखूं। जब तक सहन कर सकती हूं, तब तक करती हूं।

तस्वीर 20 जनवरी की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने हर्षा रिछारिया का स्वागत किया था।

तस्वीर 20 जनवरी की है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने हर्षा रिछारिया का स्वागत किया था।

सवाल: आप अपना बिजनेस स्टेब्लिश करने गई थीं? जवाब: हां, मैं महाकुंभ में गाय के गोबर से बनी धूप बत्ती और गौ काष्ठ की कंपनी को लॉन्च करने गई थी। परिस्थितियां ऐसी बनीं कि मैं अपने प्रोडक्ट लॉन्च ही नहीं कर पाई। अब इस पर काम शुरू करूंगी। बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं होता। मुझे युवाओं को सनातन के लिए जागरूक करना है। अब लोग मुझे धर्म से जुड़े काम करते हुए ही देखेंगे।

सवाल: इस कुंभ से क्या सीखा? जवाब: यह महाकुंभ मेरे लिए महायज्ञ था। महाकुंभ की एक डुबकी से पूरा जीवन बदल जाता है। यह मेरा तीसरा कुंभ था, इससे पहले उज्जैन में हुए दो कुंभ में जा चुकी हूं। हर बार कुंभ जाने के बाद मेरे साथ अच्छा ही हुआ है।

मुझे लगता है कि इस बार भी जो हुआ है वह अच्छे के लिए हुआ है। अगर यश मिला है तो अपयश भी मिलेगा। महादेव की कृपा है कि इतने लाखों-करोड़ों संतों के बीच भी हर्षा रिछारिया का नाम हो गया।

ये खबर भी पढ़ें-

हर्षा बोलीं- मुझे बदनाम कर रहे धर्म विरोधी प्रयागराज महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने से चर्चा में आईं भोपाल की हर्षा रिछारिया ने सुसाइड की धमकी दी है। हर्षा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें रोते हुए वे कह रही हैं कि कुछ धर्म विरोधी लोग AI से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnews%2Fhttpswwwexamplecomharsha-richharia-deepfake-suicide-threat-134561877.html
#महकभ #स #चरचत #हई #हरष #बल #दसत #न #बगड #इमज #इनफलएसरस #क #पस #दकर #बनवए #डपफक #वडय #धरम #बदलन #क #मल #थ #ऑफर #Madhya #Pradesh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/news/httpswwwexamplecomharsha-richharia-deepfake-suicide-threat-134561877.html