0

नेपानगर में रेलवे ओवरब्रिज से गिरने वाले युवक की मौत: इंदौर में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Burhanpur (MP) News

राजेश का अंतिम संस्कार जलगांव में किया गया।

बुरहानपुर के नेपानगर में 26 फरवरी को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक राजेश भिलावकर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। राजेश अपने दोस्त विशाल बघे के साथ सीवल में हेलों की टक्कर देखने गया था। लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे राज

.

हादसे में राजेश को गंभीर चोटें आई थीं, जबकि बाइक चला रहे विशाल को भी चोटें लगी थीं। राजेश को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। राजेश पहले अंधारवाड़ी में रहता था, लेकिन उसका परिवार अब जलगांव शिफ्ट हो गया है। उसका अंतिम संस्कार भी जलगांव में किया गया।

गौरतलब है कि नेपानगर में यह रेलवे ओवरब्रिज करीब डेढ़ साल पहले बना था और पिछले 11 महीनों में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले भी एक युवक ब्रिज से गिरा था, लेकिन वह बच गया था। इस बार राजेश की जान चली गई।

#नपनगर #म #रलव #ओवरबरज #स #गरन #वल #यवक #क #मत #इदर #म #इलज #क #दरन #तड #दम #Burhanpur #News
#नपनगर #म #रलव #ओवरबरज #स #गरन #वल #यवक #क #मत #इदर #म #इलज #क #दरन #तड #दम #Burhanpur #News

Source link