0

नवभारत सीड्स की मक्का फसल में बड़ा नुकसान: खरगोन में 50 एकड़ से ज्यादा फसल खराब; किसानों ने मांगा मुआवजा – Khargone News

खरगोन जिले में नवभारत सीड्स की मक्का फसल में किसानाें को नुकसान हुआ है। कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने जांच में 80 प्रतिशत से अधिक फसल खराब होने की पुष्टि की है।

.

जानकारी के अनुसार, जिले के कोठाबुजुर्ग और देवली के किसानों ने नवंबर में नवभारत सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की किरण कृषि मित्र मक्का की बुआई की थी। 50 एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगाई गई फसल सूख गई और दाना नहीं चढ़ने की समस्या सामने आई।

जांच टीम ने पाया कि कई जगह ढाई फीट की फसल पूरी तरह सूख गई है। पौधों पर भुट्टे तो थे, लेकिन दाने अविकसित थे। टीम ने पौधों को उखाड़कर और तने को चीरकर जांच की। जड़ें स्वस्थ मिलीं और कोई कीड़ा या बीमारी भी नहीं पाई गई।

कृषि वैज्ञानिकों ने की थी जांच

16 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. जीएस कुलमी, एसडीओ कृषि टीएस मंडलोई और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी कविता कोठे की टीम ने खेतों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खरगोन कलेक्टर के निर्देश पर किया गया।

मुआवजा देने की मांग

प्रभावित किसानों में नरेंद्र कुमरावत, दिनेश कुमरावत, प्रेम कुमरावत, छन्नु कुमरावत, भीकनीया कुमरावत, कुलदीप पुनमचंद और सोहन निकुम्भ, अनिल शामिल हैं। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। वे उपभोक्ता फोरम में भी अपना मामला दर्ज करा सकते हैं।

#नवभरत #सडस #क #मकक #फसल #म #बड #नकसन #खरगन #म #एकड #स #जयद #फसल #खरब #कसन #न #मग #मआवज #Khargone #News
#नवभरत #सडस #क #मकक #फसल #म #बड #नकसन #खरगन #म #एकड #स #जयद #फसल #खरब #कसन #न #मग #मआवज #Khargone #News

Source link