SA vs ENG: कप्तान बावुमा के बगैर मैदान पर खेलने पर उतरी अफ्रीकी टीम, आक्रामक बल्लेबाज – India TV Hindi
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की चौथी बनने की रेस में सबसे आगे है और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करते ही या फिर हार के बावजूद बेहतर नेट रनरेट के दम पर भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। साउथ अफ्रीकी की टीम ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेल रही है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के बगैर मैदान पर खेलने उतरी है, जिसमें उनकी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिले हैं। बावुमा की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे एडन माक्ररम ने बावुमा के ना खेलने के पीछे का कारण भी बताया।
बावुमा और टोनी डी जॉर्जी बीमार होने की वजह से नहीं खेल रहे मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद टेम्बा बावुमा की जगह पर साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे एडन माक्ररम ने कहा कि हमारी टीम में अभी 2 खिलाड़ी बीमार हैं, जिसमें एक कप्तान टेम्बा बावुमा और दूसरा टोनी डी जॉर्ज की नाम शामिल है। वह मैच के लिए पूरी तरह से अब तक रिकवर नहीं कर सके हैं और इस वजह से हमें अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव करने का फैसला लेना पड़ा। बता दें कि अब बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का अब तक इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को 107 रनों से जीता था।
क्लासेन की हुई अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम में पहले मुकाबले में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जो अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर थे वह इस मुकाबले में फिट होने के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को भी टीम में जगह मिली है जिसमें वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ मैच में कोहली लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन समेत 3 दिग्गजों का ध्वस्त होगा कीर्तिमान
ट्रेविस हेड ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए इस स्पेशल लिस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#ENG #कपतन #बवम #क #बगर #मदन #पर #खलन #पर #उतर #अफरक #टम #आकरमक #बललबज #India #Hindi