0

अवैध खनिज परिवहन पर प्रशासन का एक्शन: निवाड़ी में बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त – Niwari News

निवाड़ी जिले में शनिवार दोपहर तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन करने पर एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। ट्रैक्टर-टाली से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। मामला ओरछा तहसील के तिगैला क्षेत्र का है।

.

तहसीलदार सुमित गुर्जर ने कहा कि जिले में अवैध खनन और बिना रॉयल्टी खनिज परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान कल्लू पिता कोमल के रूप में हुई है, जबकि मंगल यादव ट्रैक्टर का मालिका बताया जा रहा है। बिना रॉयल्टी दस्तावेज के गिट्टी परिवहन करने पर आज कार्रवाई हुई है।

#अवध #खनज #परवहन #पर #परशसन #क #एकशन #नवड #म #बन #रयलट #गटट #ल #ज #रह #टरकटर #जबत #Niwari #News
#अवध #खनज #परवहन #पर #परशसन #क #एकशन #नवड #म #बन #रयलट #गटट #ल #ज #रह #टरकटर #जबत #Niwari #News

Source link