0

चित्रकूट वन क्षेत्र में सीजन की पहली आग: पिंडरा गांव के खन्तार हार जंगल में आग, वन विभाग की टीम ने पाया काबू – Satna News

सतना के चित्रकूट वन परिक्षेत्र में शनिवार को पहली बार जंगल में आग लगने की घटना सामने आई। पिंडरा गांव के खन्तार हार जंगल में दोपहर के समय अचानक आग लग गई।

.

मझगवां रेंजर पंकज दुबे के अनुसार, दौरी सागर डैम के लिए आरक्षित राजस्व की वन भूमि में आग लगी। पहाड़ी क्षेत्र में चारों तरफ फैली आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की 10 सदस्यीय टीम को भेजा गया। टीम ने मशीन ब्लोवर का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पा लिया है।

रेंजर ने बताया कि जंगल में आग लगने की घटनाएं आमतौर पर मई-जून के महीनों में अधिक होती हैं। इस साल यह पहली घटना सामने आई है।

#चतरकट #वन #कषतर #म #सजन #क #पहल #आग #पडर #गव #क #खनतर #हर #जगल #म #आग #वन #वभग #क #टम #न #पय #कब #Satna #News
#चतरकट #वन #कषतर #म #सजन #क #पहल #आग #पडर #गव #क #खनतर #हर #जगल #म #आग #वन #वभग #क #टम #न #पय #कब #Satna #News

Source link