0

TIT टेक्नोक्रेट्स के प्लेसमेंट-डे कार्यक्रम में पहुंचे सीएम: चयनित छात्रों और शैक्षणिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित, सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांधा – Bhopal News

टीआईटी टेक्नोक्रेट्स में शनिवार को प्लेसमेंट-डे 2025 को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पाटन विधायक अजय विश्नोई शामिल हुए। यहां चयनित विद्यार्थियों काे सम्मानित किया गया।

.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं के नृत्य ने रंग जमा दिया। संस्थान ने अपने छात्रों को ज्ञान और नवाचार के साथ भविष्य के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर TCS के टैलेंट एक्विजीशन ग्रुप के क्षेत्र प्रमुख गौरव घेलानी, HCLTech के कैंपस रिलेशन्स प्रमुख प्रसाद पी, मास्टरकार्ड के इंडिया हेड (यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट एंड अर्ली टैलेंट एंगेजमेंट) उर्विश पांडे और SLB के रिक्रूटिंग, लर्निंग एंड डेवेलपमेंट मैनेजर उत्कर्ष श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल हुए।

#TIT #टकनकरटस #क #पलसमटड #करयकरम #म #पहच #सएम #चयनत #छतर #और #शकषणक #परतभओ #क #कय #सममनत #ससकतक #परसतत #न #सम #बध #Bhopal #News
#TIT #टकनकरटस #क #पलसमटड #करयकरम #म #पहच #सएम #चयनत #छतर #और #शकषणक #परतभओ #क #कय #सममनत #ससकतक #परसतत #न #सम #बध #Bhopal #News

Source link