0

MP News: दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के लिए नए न्यूनतम वेतन के आदेश जारी, लाखों लोगों को होगा फायदा

कोर्ट में मामला जाने के कारण आदेश अटका हुआ था। अब हाई कोर्ट से आदेश हटने के बाद श्रम आयुक्त ने 28 फरवरी 2025 को नए वेतन के भुगतान के निर्देश जारी कर दिए हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 04:42:17 PM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 04:54:31 PM (IST)

न्यूनतम वेतन भुगतान के आदेश जारी।

HighLights

  1. श्रम आयुक्त के इस आदेश से अब लाखों श्रमिकों को मिलेगा लाभ।
  2. माह के चार रविवार के अवकाश का अतिरिक्त वेतन प्राप्त होगा।
  3. पिछले 10 वर्षों में पहली बार श्रमिकों के वेतन में इतनी वृद्धि हुई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। श्रम आयुक्त इंदौर ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए एक अप्रैल से 30 दिसंबर 2024 तक के लिए न्यूनतम वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए। इससे प्रदेश के 10 लाख दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद श्रमिकों के वेतन में प्रतिमाह 2225 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

naidunia_image

  • मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि श्रम आयुक्त इंदौर ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में अप्रैल 2024 से प्रतिमाह 2225 रुपये की वृद्धि की है।
  • इसके अनुसार अकुशल मासिक वेतन 11800, अर्ध कुशल श्रमिक को 12796, कुशल श्रमिक को 14519, उच्च कुशल को 16144 मासिक वेतन प्राप्त होगा।
  • माह के चार रविवार के अवकाश का अतिरिक्त वेतन प्राप्त होगा। पांडे ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार श्रमिकों के वेतन में इतनी बड़ी बढ़ोतरी हुई है।
  • हालांकि, कोर्ट में मामला जाने के कारण आदेश अटका हुआ था। अब हाई कोर्ट से आदेश हटने के बाद श्रम आयुक्त ने 28 फरवरी 2025 को नए वेतन के भुगतान के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Source link
#News #दनक #वतनभग #शरमक #क #लए #नए #नयनतम #वतन #क #आदश #जर #लख #लग #क #हग #फयद
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-news-new-minimum-wage-orders-issued-for-daily-wage-workers-lakhs-of-people-will-benefit-8381760