खंडवा में शनिवार रात बाइक और कैंपर गाड़ी में भिंड़त हो गई। घटना में 15 वर्षीय किशोर ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं उसके दो साथी घायल हैं, जिन्हें मूंदी के अस्पताल से खंडवा रेफर किया गया हैं। हादसा पुनासा क्षेत्र के बांगरदा-चिकटीखाल गांव के बीच हुआ है। दो
.
पुलिस के मुताबिक, कैंपर गाड़ी किसी शासकीय विभाग में अटैच है। वहीं बाइक सवार तीनों युवक चिकटीखाल के रहने वाले हैं, जो कि शनिवार को लगने वाले बांगरदा हाट बाजार में आए थे। इधर से रात में घर लौटते वक्त हादसा हो गया। जानकारी मिली है कि दोनों वाहन रफ्तार में थे।
सातवीं का छात्र चला रहा था बाइक हादसे में मयंक उर्फ छोटू पिता रणजीत मौर्य (15) ने मौके पर दम तोड़ दिया। बाइक मयंक ही चला रहा था। वह कक्षा सातवीं का छात्र था। पिता खेती-किसानी करते हैं। वहीं रोहित पिता भोलाजी कोरकू (20) गोलू पिता रामपाल कोरकू (17) घायल हैं। तीनों दोस्त सब्जी लेने बांगरदा बाजार आए थे। दो घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया है।
#कपर #गड़ #स #टकरई #बइक #एक #क #मत #द #घयल #बगरद #बजर #आए #थ #तन #दसत #घर #लटत #वकत #हदस #आमनसमन #स #हई #भडत #Khandwa #News
#कपर #गड़ #स #टकरई #बइक #एक #क #मत #द #घयल #बगरद #बजर #आए #थ #तन #दसत #घर #लटत #वकत #हदस #आमनसमन #स #हई #भडत #Khandwa #News
Source link