PCB को करना पड़ा बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इन मैचों के टिकट के पैसे करेगा वापस – India TV Hindi
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने एंट्री मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रण अपने अंतिम पड़ाव पर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिए गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी में बारिश के कारण रद्द हुए दो मैचों के लिए टिकट की पूरी राशि वापस करने की घोषणा की।
रावलपिंडी के मैदान पर दो मैच हुए रद्द
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी के मैदान पर 25 फरवरी को मैच बारिश की वजह से नहीं हुआ था। वहीं 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में भी बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई। इन दोनों मैचों को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। गीली आउटफील्ड होने की वजह मैच होना संभव नहीं था। इसी वजह से अंपायर्स ने इन्हें रद्द करने का फैसला किया था।
हॉस्पिटैलिटी टिकट के नहीं मिलेंगे पैसे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी टिकट वापसी नीति के अनुसार अगर टॉस से पहले मैच रद्द कर दिया जाता है तो टिकट लेने वाले पूरा पैसा वापस पाने के पात्र हैं। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि सभी टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि ‘हॉस्पिटैलिटी टिकट’ (बॉक्स और पीसीबी गैलरी) के टिकट धारक रिफंड के पात्र नहीं होंगे।
10 से 14 मार्च के बीच वापस ले सकते हैं पैसे
पात्र टिकट धारक 10 मार्च से 14 मार्च के बीच चुनिंदा टीसीएस आउटलेट पर अपना रिफंड वापस ले सकते हैं। रिफंड के प्रोसेस के लिए फैंस को खरीद के सबूत के रूप में एक मूल टिकट पेश करना होगा जो फटा हुआ नहीं हो। व्यक्तिगत रूप से टीसीएस आउटलेट पर जाना होगा क्योंकि किसी और की ओर से रिफंड का दावा नहीं किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उसे अपने पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से और भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। इसी वजह से वह सेमीफाइनल की रेस से आउट हो गई। जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
(Input: PTI)
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#PCB #क #करन #पड #बड #ऐलन #चपयस #टरफ #क #इन #मच #क #टकट #क #पस #करग #वपस #India #Hindi